वैशाली : बिहार के वैशाली में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. दरअसल, सड़क किनारे खड़े एक युवक ने कुछ बाइक सवार को लहरिया कट बाइक चलाने से मना किया था. इस बात पर बाइक सवार मनचले इतने आग-बबूला हो गए कि उस युवक को चाकू घोंप दी. ह घटना जिले के महनार की है. घायल युवक की पहचान देव मल्लिक के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : Watch Video : अब ये देखिए पटना में बाइक पर खड़ी होकर लड़की ने दोनों हाथ से लहराया पिस्टल
लहरिया कट बाइक चलाने का विरोध पड़ा महंगा : बता दें कि महनार के बाबू मुहल्ला वार्ड संख्या 10 में एक युवक को चाकू घोंपकर घायल किया गया. उसका कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने लहरिया कट चलाने वाले बाइकर्स का विरोध किया था. इसके बाद आनन फानन में जख्मी युवक को इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मारपीट में चाकू घोंपकर किया घायल : घायल युवक बाबू मुहल्ला वार्ड संख्या 10 निवासी विनोद मल्लिक के 18 वर्षीय पुत्र देव मल्लिक है. देव ने बताया कि वह सड़क पर खड़ा था. तभी मुहल्ले के हमीम खां का बेटा बबलू खान दो अन्य युवक के साथ बाइक से आया और मुझसे सटाते हुए निकल गया. ऐसा उसने दो तीन बार किया. इसके बाद देव ने युवक को रोका और लहरिया कट गाड़ी चलाने से मना किया. इसी बात पर आरोपी युवक देव से उलझ गए और मारपीट होने लगी. इसी बीच बबलू खान ने उसपर चाकू से हमला कर दिया.
"वह बहुत स्पीड में गाड़ी चला रहा था. हम उसको रोककर बोले कि बार-बार शरीर में गाड़ी सटाकर क्यों जा रहा है. उसी पर वह कॉलर पकड़ लिया और मारपीट करते हुए चाकू मारकर घायल कर दिया." - देव कुमार मल्लिक, घायल
लहरिया कट वालों से परेशान हैं स्थानीय : घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस जख्मी युवक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है. वहीं बताया जा रहा है कि गांव के कुछ युवक बाइक लेकर गांव की पतली सड़क से भी काफी तेजी में निकलते हैं. इसको लेकर गांव में पहले भी विवाद हो चुका है. लेकिन ज्यादातर लोग झमेले में पड़ने के डर से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.