वैशालीः हाजीपुर में कोरोना वायरस को लेकर रामाशीष चौक बस स्टैंड में जिला प्रशासन की ओर से जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बस मालिक, चालकों और यात्रियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए साफ सफाई का ध्यान रखने की हिदायत दी गई.
प्रशासन और बस संचालकों की संयुक्त बैठक
कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन और बस संचालकों की संयुक्त बैठक हुई. उसके बाद से संयुक्त रूप से बस स्टैंड में बस यात्रियों के हाथ सैनिटाइजर से धुलवाए गए. इस मौके पर लोगों को जागरूक करने पहुंचे परिवहन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरों को टालने के लिए बस संचालकों को एहतियात बरतने को कहा गया है और इस के तहत बस के सीट कवर और बस में लगे पर्दे को हटा दिया गया है.
टाला जा सकता है कोरोना का खतरा
इसके तहत तमाम बस मालिकों को भी ऐसा ही करने को कहा गया है. परिवहन विभाग के मुताबित ऐसा करने से खतरे को टाला जा सकता है. वहीं, बस संचालकों का कहना है कि कोरोना वायरस का खतरा सब के लिए है. ऐसे में जिला प्रशासन के जरिए दिये गए दिशा निर्देश के मुताबित चालक और उपचालक के साथ बस यात्रियों के बीच साफ-सफाई का पूरा ध्यान दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक का छलका 'नीतीश प्रेम', बोले- बिहार को पहले कभी नहीं मिला ऐसा विकास करने वाला CM
बस संचालकों ने किया प्रशासन का सहयोग
शहर के बस संचालकों ने भी जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान में अपना सकारात्मक सहयोग दिया है और यात्रा के दौरान सैनिटाइजर मुहैया कराए जा रहे हैं. ताकि लोग सुरक्षित यात्रा कर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे.