ETV Bharat / state

सोनपुर मेला में हादसा: झूला से गिरकर 4 लोग जख्मी, एक की हालत गंभीर - सोनपुर मेला में झूला टूटा

सोनपुर मेला से हादसे की खबर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार झूला का एक हिस्सा ऊंचाई से नीचे गिर गया. चार लोगों के घायल होने की सूचना है.रविवार होने के चलते आज सोनपुर मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. झूले में चढ़ने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी.

सोनपुर मेला
सोनपुर मेला
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 6:48 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 8:43 PM IST

वैशाली: सोनपुर मेला में रविवार को चिड़िया बाजार मोड़ पर झूला से गिरकर चार लोग जख्मी हाे गये. एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार केबिन वाला झुला था. उसमें चार लोग बैठे थे. केबिन का गुम्बद टूटने से हादसा हुआ. सभी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में अमन खान की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसे पटना रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः सोनपुर मेला : इन्हें शौक ने बना दिया 'डांसर', दर्द भरी है थियेटर की इन लड़कियों की कहानी

सोनपुर मेला में हादसा.

छुट्टी का दिन होने के कारण थी भीड़ः रविवार होने के चलते आज सोनपुर मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. झूले में चढ़ने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी. इसी बीच झूले का बड़ा हिस्सा टूटकर अचानक गिर गया. जिससे झूले पर बैठे लोग काफी ऊंचाई से नीचे जमीन पर गिर गये. बताया जाता है कि जहां झूला लगा है, वहां से हाइटेंशन बिजली का तार गुजरा है. झूला से गिरने के बाद अमन खान हाई टेंशन वायर की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि स्टंट करने के दौरान हादसा हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः सोनपुर मेला में राज्य स्तरीय रस्साकशी प्रतियोगिता, सोनपुर ने छपरा की टीम को 2-0 से हराया

मेले में मच गयी थी भगदड़ः घटना के बाद मौके पर लोगों की चीख-पुकार मच गयी. जिस वजह से कुछ देर के लिए मेले में भगदड़ भी मच गयी थी. हादसे के सूचना पर पुलिस मौके पर फौरन पहुंची. बाद में सब कुछ सामान्य हो गया. प्रशासन ने तत्काल झूला संचालक को हिरासत में ले लिया. झूले को बंद करा दिया गया है. घायल कहां से आए थे इसकी जानकारी नहीं हो पायी. झूला टूटने के बाबत सोनपुर एएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि झूला केबिन का गुंबद टूटने से हादसा हुआ है. चार लड़के गिरे हैं. एक लड़का हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ज्यादा गंभीर है.

मेला प्रशासन की कमियां उजागर: सोनपुर मेले में हुए हादसा के तुरंत बाद का वीडियो सामने आया. वीडियो में साफ तौर से दिखाई पड़ रहा है कि किस तरीके से हादसे के बाद अफरा-तफरी मची हुई है. हाईटेंशन तार की चपेट में आए युवक को किस तरीके से लोग निकाल कर ले जा रहे हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें सबसे बड़ी लापरवाही मेला प्रशासन की है जिसने ऐसे जगह पर झूला लगाने का लाइसेंस दिया, जहां से हाईटेंशन तार गुजरा है. प्रत्येक दिन झूला के नट बोल्ट और उसके तमाम चीजों की जांच की जाती है. अधिकारी इसकी निगरानी करते हैं. लोगों की मानें तो जिस तरीके से हादसा हुआ है उससे प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है.


"झूला केबिन का गुंबद टूटने से हादसा हुआ है. चार लड़के गिरे हैं. एक लड़का हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ज्यादा गंभीर हो गया है, जिसे पटना भेजा गया है"-अंजनी कुमार, एएसपी, सोनपुर

वैशाली: सोनपुर मेला में रविवार को चिड़िया बाजार मोड़ पर झूला से गिरकर चार लोग जख्मी हाे गये. एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार केबिन वाला झुला था. उसमें चार लोग बैठे थे. केबिन का गुम्बद टूटने से हादसा हुआ. सभी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में अमन खान की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसे पटना रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः सोनपुर मेला : इन्हें शौक ने बना दिया 'डांसर', दर्द भरी है थियेटर की इन लड़कियों की कहानी

सोनपुर मेला में हादसा.

छुट्टी का दिन होने के कारण थी भीड़ः रविवार होने के चलते आज सोनपुर मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. झूले में चढ़ने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी. इसी बीच झूले का बड़ा हिस्सा टूटकर अचानक गिर गया. जिससे झूले पर बैठे लोग काफी ऊंचाई से नीचे जमीन पर गिर गये. बताया जाता है कि जहां झूला लगा है, वहां से हाइटेंशन बिजली का तार गुजरा है. झूला से गिरने के बाद अमन खान हाई टेंशन वायर की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि स्टंट करने के दौरान हादसा हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः सोनपुर मेला में राज्य स्तरीय रस्साकशी प्रतियोगिता, सोनपुर ने छपरा की टीम को 2-0 से हराया

मेले में मच गयी थी भगदड़ः घटना के बाद मौके पर लोगों की चीख-पुकार मच गयी. जिस वजह से कुछ देर के लिए मेले में भगदड़ भी मच गयी थी. हादसे के सूचना पर पुलिस मौके पर फौरन पहुंची. बाद में सब कुछ सामान्य हो गया. प्रशासन ने तत्काल झूला संचालक को हिरासत में ले लिया. झूले को बंद करा दिया गया है. घायल कहां से आए थे इसकी जानकारी नहीं हो पायी. झूला टूटने के बाबत सोनपुर एएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि झूला केबिन का गुंबद टूटने से हादसा हुआ है. चार लड़के गिरे हैं. एक लड़का हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ज्यादा गंभीर है.

मेला प्रशासन की कमियां उजागर: सोनपुर मेले में हुए हादसा के तुरंत बाद का वीडियो सामने आया. वीडियो में साफ तौर से दिखाई पड़ रहा है कि किस तरीके से हादसे के बाद अफरा-तफरी मची हुई है. हाईटेंशन तार की चपेट में आए युवक को किस तरीके से लोग निकाल कर ले जा रहे हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें सबसे बड़ी लापरवाही मेला प्रशासन की है जिसने ऐसे जगह पर झूला लगाने का लाइसेंस दिया, जहां से हाईटेंशन तार गुजरा है. प्रत्येक दिन झूला के नट बोल्ट और उसके तमाम चीजों की जांच की जाती है. अधिकारी इसकी निगरानी करते हैं. लोगों की मानें तो जिस तरीके से हादसा हुआ है उससे प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है.


"झूला केबिन का गुंबद टूटने से हादसा हुआ है. चार लड़के गिरे हैं. एक लड़का हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ज्यादा गंभीर हो गया है, जिसे पटना भेजा गया है"-अंजनी कुमार, एएसपी, सोनपुर

Last Updated : Nov 20, 2022, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.