पटना: बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम की स्थिति लगातार शुष्क से बनी हुई थी. हालांकि राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश देखने को मिली थी. इस वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार भारती ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य के कई भागों में आंधी चली और बारिश हुई. विभाग ने राज्य के 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड: 24 घंटे में 15853 नए संक्रमितों की पुष्टि, 80 मरीजों की गई जान
विगत 24 घंटों में राजापुर में 20.6 मिलीमीटर, वाल्मीकिनगर में 14, हायाघाट में 4.6 और जहानाबाद में 3.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं, पश्चिम चंपारण, सहरसा, मधेपुरा, भभुआ, औरंगाबाद, रोहतास, अरवल, बक्सर, भोजपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में तेज हवा के साथ छिटपुट वर्षा हुई. राज्य में सबसे न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस वाल्मीकि नगर में दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद मे दर्ज किया गया.
पूर्वी मध्य प्रदेश और पड़ोस में कल का चक्रवाती परिसंचरण अब उत्तर मध्य प्रदेश और पड़ोस में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर पर स्थित है. ट्रप रेखा अब ऊपर के चक्रवाती परिसंचरण से उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मध्य भाग तक झारखंड होते हुए गुजर रही है. इसके प्रभाव से राज्य में आने वाले अगले 2 से 3 दिनों के दौरान तापमान में हल्की गिरावट देखी जाएगी. साथ ही बिहार के अधिकांश जिलों में तेज धूल भरी आंधी, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है.