ETV Bharat / state

Top 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार में बाढ़ का तांडव जारी है. इसके साथ कोरोना के मामले भी बढ़ते जा रहे है. वहीं, दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत मामले कानूनी प्रक्रिया तेज हो गई है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इस मसले को लेकर एक अहम बैठक भी की है.

top ten
top ten
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 6:59 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • सुशांत सिंह राजपूत मामले मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज

प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में 15 करोड़ रुपये के 'संदिग्ध लेनदेन' पर धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है. जांच एजेंसी द्वारा बिहार पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर का संज्ञान लेने के बाद मामला दर्ज किया गया.

  • चांदन पुल ध्वस्त होने से किसानों की बढ़ी परेशानी

कमर तोड़ महंगाई के बीच जिले में किसान धान की रोपाई करने में जुटे हुए हैं. लेकिन जिला मुख्यालय से सटे दर्जनों गांव के किसानों को इसमें काफी परेशानी हो रही है. दरअसल, चांदन नदी पर बने पुल के ध्वस्त हो जाने से उनकी समस्या दोगुनी हो गई है और उन्हें खेती घाटे का सौदा लग रहा है.

  • सुशात सिंह केस में सुशील मोदी ने की CBI जांच की मांग

दिवंगत अभिनेता सुशात सिंह केस में अब उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मुंबई पुलिस जांच में बिहार पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है. इसलिए भाजपा यह महसूस कर रही है कि अब इस मामले को सीबीआई को सौंपी जाए.

  • बाढ़ के पानी की निकासी को लेकर दो गांव के लोगों में भिड़ंत

बाढ़ ग्रस्त इलाकों से इन दिनों पानी बहाने को लेकर लगातार झड़प की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को बेनीपुर स्थित त्रिमुहानी और भगवतीपुर गांव के ग्रामीण पानी निकासी को लेकर आपस में भिड़ गए. दरअसल बाढ़ के पानी में घिरे दो गांवों के लोग एक-दूसरे की तरफ बांध काट कर पानी निकालना चाहते थे.

  • सुशांत सिंह सुसाइड केस को लेकर DGP ने की बैठक

सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अहम बैठक की है. यह बैठक एडीजी पुलिस हेड क्वाटर, आईजी पटना रेंज और एसएसपी पटना के साथ की है. इस बैठक के दौरान डीजीपी ने एसएसपी पटना से सुशांत मामले में फीडबैक भी लिया.

  • मानसून सत्र को लेकर ज्ञान भवन का निरीक्षण

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण इस बार बिहार विधानसभा का मानसून सत्र विधानसभा में आयोजित नहीं किया जाएगा. ये सत्र पटना के ज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा. मानसून सत्र 3 अगस्त से शुरू होगा. इसी कारण से विधानसभा के सभापति विजय चौधरी ने शुक्रवार को ज्ञान भवन का जायजा लिया.

  • लालू यादव को VIP ट्रीटमेंट

रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू यादव को वीआइपी ट्रीटमेंट दी जा रही है. कोरोना की वजह से उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें पेइंग वार्ड से रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया जा रहा है. इसी को लेकर लालू यादव के चिकित्सक उमेश प्रसाद की सलाह अनुसार उन्हें दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.

  • पृथ्वी दिवस पर 2.51 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस है. इस मौके पर इस बार बिहार सरकार की तरफ से 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं. पिछली बार की गलतियों से सबक लेते हुए इस बार वन पर्यावरण विभाग ने पौधों की सुरक्षा के लिए अलग योजना बनाई है.

  • हार्वेस्टर से शराब की तस्करी

रोहतास में शराब माफियाओं ने शराब तस्करी करने का नया तरीका निकाला है. लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने सफल नहीं हो सकी है. चेनारी प्रखंड में खुरमाबाद एनएच-2 पर हरियाणा से आ रही हार्वेस्टर से भारी मात्रा में शराब पकड़ा गया है. हालांकि ड्राइवर फरार हो गया है.

  • प्रवासी मजदूरों को दिया गया प्रशिक्षण

कोरोना काल की अवधि में प्रदेशभर में लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों से बिहार वापस लौट चुके हैं. सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही थी. उसके बाद मजदूरों का पंजीकरण भी किया गया था.

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • सुशांत सिंह राजपूत मामले मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज

प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में 15 करोड़ रुपये के 'संदिग्ध लेनदेन' पर धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है. जांच एजेंसी द्वारा बिहार पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर का संज्ञान लेने के बाद मामला दर्ज किया गया.

  • चांदन पुल ध्वस्त होने से किसानों की बढ़ी परेशानी

कमर तोड़ महंगाई के बीच जिले में किसान धान की रोपाई करने में जुटे हुए हैं. लेकिन जिला मुख्यालय से सटे दर्जनों गांव के किसानों को इसमें काफी परेशानी हो रही है. दरअसल, चांदन नदी पर बने पुल के ध्वस्त हो जाने से उनकी समस्या दोगुनी हो गई है और उन्हें खेती घाटे का सौदा लग रहा है.

  • सुशात सिंह केस में सुशील मोदी ने की CBI जांच की मांग

दिवंगत अभिनेता सुशात सिंह केस में अब उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मुंबई पुलिस जांच में बिहार पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है. इसलिए भाजपा यह महसूस कर रही है कि अब इस मामले को सीबीआई को सौंपी जाए.

  • बाढ़ के पानी की निकासी को लेकर दो गांव के लोगों में भिड़ंत

बाढ़ ग्रस्त इलाकों से इन दिनों पानी बहाने को लेकर लगातार झड़प की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को बेनीपुर स्थित त्रिमुहानी और भगवतीपुर गांव के ग्रामीण पानी निकासी को लेकर आपस में भिड़ गए. दरअसल बाढ़ के पानी में घिरे दो गांवों के लोग एक-दूसरे की तरफ बांध काट कर पानी निकालना चाहते थे.

  • सुशांत सिंह सुसाइड केस को लेकर DGP ने की बैठक

सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अहम बैठक की है. यह बैठक एडीजी पुलिस हेड क्वाटर, आईजी पटना रेंज और एसएसपी पटना के साथ की है. इस बैठक के दौरान डीजीपी ने एसएसपी पटना से सुशांत मामले में फीडबैक भी लिया.

  • मानसून सत्र को लेकर ज्ञान भवन का निरीक्षण

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण इस बार बिहार विधानसभा का मानसून सत्र विधानसभा में आयोजित नहीं किया जाएगा. ये सत्र पटना के ज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा. मानसून सत्र 3 अगस्त से शुरू होगा. इसी कारण से विधानसभा के सभापति विजय चौधरी ने शुक्रवार को ज्ञान भवन का जायजा लिया.

  • लालू यादव को VIP ट्रीटमेंट

रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू यादव को वीआइपी ट्रीटमेंट दी जा रही है. कोरोना की वजह से उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें पेइंग वार्ड से रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया जा रहा है. इसी को लेकर लालू यादव के चिकित्सक उमेश प्रसाद की सलाह अनुसार उन्हें दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.

  • पृथ्वी दिवस पर 2.51 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस है. इस मौके पर इस बार बिहार सरकार की तरफ से 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं. पिछली बार की गलतियों से सबक लेते हुए इस बार वन पर्यावरण विभाग ने पौधों की सुरक्षा के लिए अलग योजना बनाई है.

  • हार्वेस्टर से शराब की तस्करी

रोहतास में शराब माफियाओं ने शराब तस्करी करने का नया तरीका निकाला है. लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने सफल नहीं हो सकी है. चेनारी प्रखंड में खुरमाबाद एनएच-2 पर हरियाणा से आ रही हार्वेस्टर से भारी मात्रा में शराब पकड़ा गया है. हालांकि ड्राइवर फरार हो गया है.

  • प्रवासी मजदूरों को दिया गया प्रशिक्षण

कोरोना काल की अवधि में प्रदेशभर में लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों से बिहार वापस लौट चुके हैं. सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही थी. उसके बाद मजदूरों का पंजीकरण भी किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.