बगहाः एक परिवार में शादी की खुशियां उस समय गम में बदल गई जब उस परिवार के तीन बच्चों की गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि तीनों बच्चे ममेरी बहन की शादी में चखनी आए हुए थे और शुक्रवार को रजवटिया घाट पर नहाने गए थे.
ये भी पढ़ेंः कटिहार: घरिया गंगा घाट पर नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत
नदी में नहाने के दौरान तीनों डूबने लगे बच्चों को डूबता देख स्थानीय लोगों ने नदी में छलांग लगा दी और काफी जद्दोजहद बाद उन्हें बाहर निकाला. बच्चों को आनन-फानन में पास के अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, चखनी रजवटीया पंचायत में ममेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए बच्चे आए थे. शादी के दो दिन बाद बच्चे गंडक नदी में नहाने के लिए चले गए. इस दौरान तीन बच्चे गहर में पानी में डूब गए. मृतकों में गोलू ,रोहित और सुशील शामिल हैं. जिनमें दो नगर थाना क्षेत्र के बनकटवा और एक रजवटिया के रहने वाले थे. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.