लखीसराय: जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को लगातार सामुदायिक किचन में चल रहे विधि व्यवस्था और खाना में असुविधा की शिकायत मिल रही थी. इस शिकायत के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी को कार्यभार सौंपा गया. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने केआरके हाईस्कूल के मैदान स्थित सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें: गया: लापता पोस्टर लगने के बाद सक्रिय हुए सांसद और विधायक, दोनों ने सामुदायिक किचन का लिया जायजा
लगातार मिल रही थी शिकायत
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि लगातार खाने खिलाने में अनियमितता और अच्छा खाना न मिलने की शिकायत मिल रही थी. जिसके आलोक में आज समुदायिक किचन का निरीक्षण किया गया. आज के दिन खिचड़ी, चोखा और तिलोरी बनाया गया, जो कि अच्छा था. भोजन को लेकर कुछ गाइडलाइन दिया गया है.
ये भी पढ़ें: दरभंगा: DM ने सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
अंचलाधिकारी और बीडीओ रखेंगे नजर
संजय कुमार ने विधि व्यवस्था को और दुरुस्त करने की बात कही. इसका मुख्य रूप से कार्यभार अंचल अधिकारी और बीडीओ को दिया गया है, जो कि रविवार से निगरानी रखेंगे. इस मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय, एसडीएम राकेश कुमार, कवैया थाना प्रभारी राजीव कुमार, अंचलाधिकारी श्री पांडे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.