गया: नगर विधायक प्रेम कुमार ने कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि महामारी से निपटने के लिए डीएम को कई निर्देश दिए गए थे. लेकिन वे मेरी बातों पर अमल नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ेंः BJP MLA के बेटे की शादी में देर रात तक चला जश्न, कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
प्रेम कुमार ने इस संबंध में मगध रेंज के प्रमंडलीय आयुक्त से फोन पर बात की और जिले में कोरोना की स्थिति से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने प्रमंडलीय आयुक्त से भी डीएम की शिकायत की.
‘कोरोना से भय से निजी अस्पताल बंद पड़े हैं. जिससे सामान्य मरीजों को परेशानी हो रही है. इलाज के अभाव में उनकी मौत भी हो रही है. इसलिए सभी निजी अस्पतालों को अविलंब खोलना चाहिए और डीएम खुद इसकी मॉनिटरिंग करें.’- प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री
पूर्व मंत्री ने कहा कि होम आइसोलेटेट मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति जिला प्रशासन को करनी चाहिए. इसके लिए एक टोल फ्री नंबर जारी होना चाहिए. साथ ही संक्रमित मरीजों की मौत के बाद शव को मुक्ति धाम तक पहुंचाने की भी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होनी चाहिए.