मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में भारत-नेपाल सीमा से होकर बहने वाली तियर नदी के किनारे दरपा थाना क्षेत्र में फाइनेंसकर्मी से हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और लूट के 51 सौ रुपये के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंः पटना में रेमडेसिविर की कालाबाजारी, निजी अस्पताल का निदेशक गिरफ्तार
कई लूटकांडों में शामिल रहे हैं गिरफ्तार अपराधी
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया 'गिरफ्तार बदमाश मंदीप कुमार और सरोज कुमार आदापुर थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव के रहने वाले हैं. दोनों बदमाश एक व्यवसायी को लूटने के लिए छौड़ादानो से घोड़ासहन जाने वाले पथ पर संदिग्ध अवस्था में खड़े थे. जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. दोनों अपराधियों ने पूछताछ में कई लूटकांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
फाइनेंसकर्मी से 27 अप्रैल को हुई थी लूट
बता दें कि विगत 27 अप्रैल को अपराधियों ने तियर नदी के किनारे भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार का भय दिखाकर 55 हजार रुपये लूट लिये थे. पीड़ित ने दरपा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद से पुलिस अपराधियों की तलाश में थी.