कैमूरः भभुआ सदर अस्पताल के सभागार में सिविल सर्जन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन एवं आयुष चिकित्सकों की बैठक हुई. जिसमें कोविड मरीजों के इलाज को लेकर चर्चा की गई. साथ ही ऑक्सीजन की उपलब्धता और आपूर्ति पर भी बल दिया गया.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश से बोले तेजस्वी यादव- बिहार में तबाही का मंजर दिख रहा है, अब तो अप्रोच बदलिये
बैठक में यह बात सामने आई कि ग्रामीण इलाकों में कोविड मरीज इसे दूसरी बीमारी मानकर कई दिनों तक इलाज कराते रहते हैं. जब स्थिति खराब हो जाती है और सांस फूलने लगती है, तब वे अस्पताल पहुंचते हैं.
बैठक में आयुष चिकित्सक को सलाह दी गई कि 5 दिनों से अधिक बुखार रहने पर कोरोना जांच होने के बाद ही दवा दें और ऑक्सीजन लेवल 94 से कम होने पर सदर हॉस्पिटल या अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दें.