पटना(मसौढ़ी): प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन लगने के बाद भी मसौढ़ी बाजार में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. स्थानीय प्रशासन के खौफ को नजरअंदाज करते हुए यहां करीब-करीब सभी दुकाने खुली हुई हैं.
ये भी पढ़ेंः जदयू MLC तनवीर अख्तर का निधन, कोरोना से पीड़ित थे तनवीर
मसौढ़ी बाजार मेन रोड में कई जगहों पर कपड़ा, बर्तन, चूड़ी, टोकरी और श्रृंगार सहित अन्य दुकानें खुली हुई हैं. कोई आधा शटर तो कोई पूरा शटर खोलकर दुकानदारी कर रहा है. दुकानों पर खरीदारों की भीड़ भी है.
बता दें कि राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके तहत आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक की खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है. प्रशासन भी बेसुध बना हुआ है.