पुणे: एनसीपी (एसपी) पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने तबीयत बिगड़ने के कारण शरद अपने सभी दौरे रद्द कर दिए हैं. डॉक्टरों ने उन्हें चार दिनों तक आराम करने की सलाह दी है. बताया जा रहा है कि पवार को खांसी की वजह से बोलने में दिक्कत हो रही थी.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार पिछले कुछ दिनों से लगातार दौरे कर रहे थे. इस बीच उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद एनसीपी (एसपी) की ओर से जानकारी दी गई है कि अगले चार दिनों के उनके दौरे रद्द कर दिए गए हैं.
बोलने में हो रही थी दिक्कत
बताया गया है कि शरद पवार पिछले दो दिनों से पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली और कोल्हापुर के दौरे पर थे. इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में शरद पवार को बोलने में दिक्कत आ रही थी. इसके बाद शरद पवार के स्वास्थ्य को लेकर नई जानकारी सामने आई है.
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के पुणे शहर अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने जानकारी दी है कि शरद पवार की खराब सेहत के कारण अगले चार दिनों के कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. शरद पवार को खांसी की वजह से बोलने में दिक्कत हो रही है, इसलिए वह कार्यक्रम में बोलने में दिक्कत महसूस कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव: CM योगी करेंगे धुआंधार प्रचार, महाराष्ट्र की तरह हिंदुत्व होगा मुद्दा!