मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना की जांच की रफ्तार बढ़ने के साथ ही संक्रमितों की संख्या में भी अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. गुरुवार को जिले में 3346 सैंपल के जांच में 283 संक्रमित मिले हैं. सदर अस्पताल के जीएनएम गर्ल्स हॉस्टल स्थित कोविड केयर सेंटर में पांच मरीजों की मौत हो गई. जबकि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को इलाज के क्रम में सिर्फ तीन मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है.
ये भी पढ़ेंः ऑक्सीजन नहीं होने से खाली पड़े हैं बेड, देखिए पटना के अस्थायी कोरोना अस्पताल का हाल
गुरुवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 220 और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 8 संक्रमित सहित 228 मरीज पूरी तरह स्वस्थ भी हुए. जिले में अप्रैल माह से अभी तक 5195 संक्रमित मिले हैं. जिसमें 2,845 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.
मोतिहारी में मिले 115 नए कोरोना मरीज
मोतिहारी में 115 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, ट्रेन से विभिन्न स्टेशनों पर उतरे 211 यात्रियों की जांच में 13 संक्रमित मिले हैं. गुरुवार को मोतिहारी में 70, शरण नर्सिंग में 45, पहाड़पुर में 20, पिपराकोठी में 14, डंकन रक्सौल व बंजरिया में 11-11, फेनहारा, कल्याणपुर व सुगौली में 10-10, तुरकौलिया में नौ, एसआरपी रक्सौल में आठ, पताही में सात, संग्रामपुर व ढाका में छह-छह, चकिया व छौड़ादानों में पांच-पांच, तेतरिया व चिरैया में चार-चार, अरेराज, पकड़ीदयाल, घोड़ासहन में तीन-तीन, रामगढ़वा, रक्सौल, केसरिया व हरसिद्धि में दो-दो तथा आदापुर व मधुबन में एक-एक संक्रमित मिले हैं.
एक्टिव मामले हैं 2,196
कोरोना की दूसरी लहर में जिले में पिछले 36 दिनों में 5195 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें 2845 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए हैं. जबकि 15 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा चुका है. वहीं, 27 मरीजों की इलाज के क्रम में मौत हो गई. जिले में फिलहाल 2,196 एक्टिव केस है.