नवादा: जिले के हिसुआ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शनिवार को डीएम यशपाल मीणा के आदेश पर बीडीओ मृत्युंजय कुमार की देखरेख में सामुदायिक किचेन भी शुरुआत की गई. सामुदायिक किचेन का प्रभारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक रंजक को बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर: 18 साल से ऊपर वाले रहें तैयार, कल से लगेगा कोरोना का टीका
डीएम यशपाल मीणा ने बताया 'लाॅकडाउन में कोई बेसहारा परिवार भुखे ना सोए, इसके लिए सरकार द्वारा सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गयी है. इसमें गुणवत्ता पूर्ण भोजन की व्यवस्था करने को कहा गया है.'
डीएम ने कहा कि सामुदायिक किचन में भोजन को लेकर कोई शिकायत मिलेगी तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. शनिवार को सामुदायिक किचेन में खिचड़ी चोखा एवं सब्जी की व्यवस्था की गयी थी तथा शाम में पुड़ी-सब्जी की. शनिवार को सामुदायिक किचेन में 300 लोगों को भोजन कराया गया.