कैमूर(भभुआ): भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी जन्मेजय शुक्ला के द्वारा कोविड-19 की जांच एवं टीकाकरण के संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान जांच और टीकाकरण में गति लाने का निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ेंः कैमूर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने बारातियों से करवाई उठक-बैठक
अनुमंडल पदाधिकारी जन्मेजय शुक्ला ने कहा ‘कोरोना को हराने के लिए अधिक से अधिक जांच और टीकाकरण अहम हथियार है. इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. सभी लोग टीकाकरण के दायरे में आ जाएंगे तो प्रदेश कोरोना मुक्त हो जाएगा.’
निरीक्षण के क्रम में चैनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सहित अन्य मौजूद थे.