नवादा: जिले के हिसुआ प्रखंड के बीडीओ राजमिति पासवान और सीओ रजनी कुमारी लॉकडाउन का जायजा लेने शेखपुरा बाजार पहुंचे. जहां निर्धारित समय के बाद एक किराना दुकान खुली दिखी. अधिकारी ने दुकानदार को चेतावनी देकर दुकान बंद कराया.
ये भी पढ़ेंः बिहार में ब्लैक फंगस के 300 से ज्यादा मरीज, 27 नए मामले, छह की मौत
बीडीओ राजमिति पासवान ने दुकानदार से कहा ‘जानकारी है कि 12 बजे दुकान बंद करनी है, तो पहले से तैयारी कर लें. अगली बार अधिक समय तक दुकान खुली रही तो दुकान को सील कर दिया जाएगा.’
बीडीओ राजमिति पासवान और सीओ रजनी कुमारी ने कहा कि कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इसमें सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए. सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन जरूर करें.