नवादा: जिले के अकबरपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 6 दुकानों को सील कर दिया. गश्ती पर निकले प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष महेश चौधरी और अंचल अधिकारी रोहीत कुमार ने यह कार्रवाई की.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना के 10,174 नए मरीज, 75 संक्रमितों की मौत
महेश चौधरी ने बताया ‘लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने के दौरान नेमदारगंज बाजार में कुछ दुकानें खुली पाईं गईं थी. दुकानदारों को सबक सिखाने के लिए दुकानें सील की गई की.’
बता दें कि बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसके तहत आवश्यक दुकानों को छोड़कर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी गई है.