बेगूसरायः जिले में बरसात के पानी की निकासी को लेकर हुए विवाद में महिला पंच समेत आधा दर्जन लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में 10 दिन के लिए और बढ़ सकता है लॉकडाउन, आईएमए ने भी उठाई मांग
दरअसल, पूरा मामला नावकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर बागर पंचायत के नाथ बागर टोला के वार्ड संख्या 8 का है. पीड़ितों ने एसपी से न्याय की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पीड़िता पंच नीलम देवी ने कहा 'बरसात का पानी के निकास को लेकर लंबे समय से विवाद चलता आ रहा है. इस बार 8 से 10 संख्या में पहुंचे दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. मामले में प्राथमिकी दर्ज कराकर न्याय की मांग की गई है.'