मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना का कहर जारी है. रविवार को 214 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, कोविड केयर सेंटर में इलाज के क्रम में 7 मरीजों की मौत हो गई. रविवार को होम आइसोलेशन में रह रहे 216 और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 14 सहित कुल 230 मरीज स्वास्थ्य भी हुए.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कंट्रोल में कोरोना! बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा हुए टेस्ट, 6894 मिले नए संक्रमित
दूसरी लहर के बाद से अभी तक 8,184 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 4,959 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 139 कोरोना मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
एक्टिव मरीजों की संख्या 2,861
फिलहाल 332 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 2,514 होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 15 मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 2,861 है.