ETV Bharat / state

सुपौल: प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को लड़की के भाइयों ने पीट-पीटकर मार डाला - युवक की पीटकर हत्या

सुपौल जिले में प्रेम-प्रसंग के मामले में युवक की हत्या कर दी गई. युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया हुआ था. जहां प्रेमिका के दोनों भाइयों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

youth beaten to death
पोखरे से शव निकालते लोग
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 6:53 PM IST

सुपौल: जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर पंचायत में शव मिलने से सनसनी फैल गई. हरिपुर पंचायत के चिलौनी पलार पर एक नवनिर्मित पोखर से स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया. शव की पहचान रामविसनपुर अंतर्गत वार्ड नंबर-11 हुसैनाबाद निवासी सज्जन मंडल के इकलौते पुत्र 25 वर्षीय लालदेव मंडल के रूप में की गई है.

दो दिनों से गायब था युवक
मृतक दो दिन से गायब था, जिसकी खोजबीन की जा रही थी. वहीं मृतक के पिता ने थाने में अपने पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने बेटे की हत्या की आशंका जाहिर की थी.

परिजनों ने पुलिस को दिया सुराग
परिजनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे लालदेव को फोन आया था. हरिपुर पंचायत के फुलकाही गांव निवासी बासुदेव मंडल की 18 वर्षीया पुत्री ने लालदेव को अपने घर बुलाया था. इसके बाद से वह गायब था. रविवार की रात से ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी.

प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी
प्रमिका ने अपने प्रेमी के एक मित्र को शनिवार की रात्रि करीब एक बजे फोन कर बताया कि उसके भाइयों ने उन दोनों को देख लिया है. इसके बाद प्रमिका के दोनों भाई पप्पू कुमार और ओम कुमार लालदेव को मारते हुए घर के पीछे ले गए. प्रेमिका ने प्रेमी के मित्र को बताया कि उसके भाई लालदेव को पश्चिम दिशा की ओर भेंगा धार की तरफ ले गए हैं. इसी आधार पर पुलिस रविवार की रात ही लड़की के घर पहुंचकर मामले में पूछताछ शुरू कर दिया. वहीं इस मामले में लड़की के परिजनों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है.

प्रेमिका सहित माता-पिता गिरफ्तार
पुलिस ने प्रेमिका के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने कबूल किया कि पप्पू और ओम ने लालदेव की हत्या करने के बाद भेंगा धार से पश्चिम एक पोखर में मिट्टी से दबा दिया. इसके बाद लड़की और उसके परिजनों की निशानदेही के आधार पर पुलिस शव की तलाशी के लिए सुराग खोजती रही. वहीं काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया. शव बरामद होते ही 100 से अधिक ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई.

प्रेम-प्रसंग में की गई हत्या
थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि लालदेव की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. प्रथम दृष्टया लगता है कि लाठी डंडा से पीटने के बाद उसका गला मरोड़ दिया गया. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में पांच लोगों को नामजद किया गया है. लड़की और उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस दोनों मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

सुपौल: जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर पंचायत में शव मिलने से सनसनी फैल गई. हरिपुर पंचायत के चिलौनी पलार पर एक नवनिर्मित पोखर से स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया. शव की पहचान रामविसनपुर अंतर्गत वार्ड नंबर-11 हुसैनाबाद निवासी सज्जन मंडल के इकलौते पुत्र 25 वर्षीय लालदेव मंडल के रूप में की गई है.

दो दिनों से गायब था युवक
मृतक दो दिन से गायब था, जिसकी खोजबीन की जा रही थी. वहीं मृतक के पिता ने थाने में अपने पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने बेटे की हत्या की आशंका जाहिर की थी.

परिजनों ने पुलिस को दिया सुराग
परिजनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे लालदेव को फोन आया था. हरिपुर पंचायत के फुलकाही गांव निवासी बासुदेव मंडल की 18 वर्षीया पुत्री ने लालदेव को अपने घर बुलाया था. इसके बाद से वह गायब था. रविवार की रात से ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी.

प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी
प्रमिका ने अपने प्रेमी के एक मित्र को शनिवार की रात्रि करीब एक बजे फोन कर बताया कि उसके भाइयों ने उन दोनों को देख लिया है. इसके बाद प्रमिका के दोनों भाई पप्पू कुमार और ओम कुमार लालदेव को मारते हुए घर के पीछे ले गए. प्रेमिका ने प्रेमी के मित्र को बताया कि उसके भाई लालदेव को पश्चिम दिशा की ओर भेंगा धार की तरफ ले गए हैं. इसी आधार पर पुलिस रविवार की रात ही लड़की के घर पहुंचकर मामले में पूछताछ शुरू कर दिया. वहीं इस मामले में लड़की के परिजनों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है.

प्रेमिका सहित माता-पिता गिरफ्तार
पुलिस ने प्रेमिका के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने कबूल किया कि पप्पू और ओम ने लालदेव की हत्या करने के बाद भेंगा धार से पश्चिम एक पोखर में मिट्टी से दबा दिया. इसके बाद लड़की और उसके परिजनों की निशानदेही के आधार पर पुलिस शव की तलाशी के लिए सुराग खोजती रही. वहीं काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया. शव बरामद होते ही 100 से अधिक ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई.

प्रेम-प्रसंग में की गई हत्या
थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि लालदेव की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. प्रथम दृष्टया लगता है कि लाठी डंडा से पीटने के बाद उसका गला मरोड़ दिया गया. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में पांच लोगों को नामजद किया गया है. लड़की और उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस दोनों मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.