सुपौल: सदर थाना क्षेत्र के रामदत्तपट्टी पंचायत में कोरोना संक्रमति मरीज पाए जाने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएम के निर्देश पर अनुमंडल प्रशासन ने पंचायत के सभी आने-जाने वाले रास्तों को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उक्त स्थान को एपीसेंटर घोषित करते हुए इसके तीन किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. वहीं एक और मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या आठ हो गई है.
जानकारी के अनुसार, पंचायत के नौ रास्तों को सील कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज के निवास स्थान से तीन किलोमीटर के रेडियस को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर एक्टिव सर्विलांस में रखा जाएगा. कंटेनमेंट जोन में प्रत्येक 50 घर की दर से सेक्टरों में बांटा जाएगा. साथ ही पल्स पोलियो की तर्ज पर सिविल सर्जन एवं संबंधित सभी पदाधिकारी प्रत्येक घर का सर्वेक्षण और घर के सदस्यों की स्क्रीनिंग करेंगे. रामदतपट्टी में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद यहां पहुंचने वाले सारे रास्तों को सील कर दिया गया है. वहीं बसंतपुर प्रखण्ड अंतर्गत एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से भारत नेपाल सीमावर्ती वीरपुर एवं आसपास के इलाकों में हड़कंप व्याप्त हो गया है. बनेलीपट्टी पंचायत निवासी 13 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट पॉजेटिव आया है.
महाराष्ट्र के एक मदरसे से लौटा था युवक
एसडीएम सुभाष कुमार ने युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक महाराष्ट्र में मदरसे में रहकर पढ़ाई करता था. बीते 06 मई को वह वीरपुर आया था. जहां से उसे होम क्वारेंटीन में भेज दिया गया था. उसका सैंपल जांच के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट 14 मई को आयी. जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम युवक की ट्रैवल हिस्ट्री एकत्र कर उससे जुड़े लोगों की सघन जांच कर रही है. दूसरी ओर युवक को क्वारेंटीन करने की व्यवस्था की जा रही है.