सुपौल: बिहार (Bihar) के सुपौल (Supaul) जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र का है. जहां बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सीएसपी कर्मी को हथियार का भय दिखाकर दो लाख बीस हजार रुपये लूट लिये. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये.
ये भी पढ़ें:समस्तीपुर में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 8 लाख की लूट
पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है. घटना के संबंध में जदिया थाना क्षेत्र के पिलुवाहा पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीनियां वार्ड नंबर 13 निवासी स्टेट बैंक सीएसपी के संचालक मनीष कुमार ने बताया कि सोमवार को उसका भाई और सीएसपी कर्मी मुकेश कुमार त्रिवेणीगंज स्टेट बैंक से दिन में दो लाख बीस हजार रुपये का निकासी कर सीएसपी केंद्र पर आ रहे थे.
इसी दौरान त्रिवेणीगंज-प्रतापगंज सड़क मार्ग पर डपरखा पंचायत अंतर्गत मेढिया गांव स्थित बांसबिट्टी के समीप अपाची बाइक पर सवार तीन अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर सीएसपी कर्मी को रोक दिया और हथियार का भय दिखाते हुए बैग में रखे दो लाख बीस हजार रुपये लूट लिये. वहीं अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सीएसपी कर्मी के बाइक की चाभी भी लेकर फरार हो गये.
इस वारदात के बाद सीएसपी संचालक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें:बैंक लूटने आए अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, फायरिंग में 4 बदमाश घायल