सुपौल: बिहार के सुपौल में दो अलग-अलग स्थानों पर डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. पहली घटना त्रिवेणीगंज और दूसरी घटना करजाइन थाना क्षेत्र में घटित हुई. हरिहरपट्टी पंचायत स्थित बहेंड़वा नदी में डूबने से एक आठ वर्षीय बच्चे और करजाइन पंचायत स्थित नहर में नहाने के दौरान छह वर्षीय मासूम की मौत हो गई. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: Supaul News : डूबने से तीन बच्चियों की मौत, खेलते-खेलते दलदल में फंस गयी और चली गयी जान
सुपौल में डूबने से दो बच्चों की मौत: पहली हरिहरपट्टी पंचायत स्थित बहेंड़वा नदी की है. चहां डूबने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक बच्चे की पहचान हरिहरपट्टी पंचायत के भगवानपुर वार्ड नंबर नंबर 05 निवासी संजय कामत के आठ वर्षीय पुत्र प्रियरंजन कुमार के रूप में की गई. बताया जाता है कि प्रियरंजन अन्य बच्चे के साथ बहेंड़वा नदी किनारे खेल रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा. उसे डूबते देख साथ में मौजूद बच्चों ने हो-हल्ला किया. हो-हल्ला सुन पहुंचे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चे को नदी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी की मौत हो चुकी थी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट गए है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक बच्चे की मां चंचल देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि प्रियरंजन पांच भाइयों में चौथा नंबर पर है और एक बहन भी है. थानाध्यक्ष कृष्णबली सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुटी हुई है.
नहर में नहाने गये बच्चे की डूबने से मौत: वहीं दूसरी घटना करजाइन थाना क्षेत्र में घटित हुई. जहां करजाइन पंचायत निवासी सुबोध सादा के 06 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार का बुधवार को नहर में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. अरविंद की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी अनुसार करजाइन पंचायत निवासी सुबोध सादा के 06 वर्षीय पुत्र घर के पास के ही नदी में नहाने गया था. काफी देर तक घर वापस नहीं लौटने पर घर वालो ने खोजबीन शुरू कर दिया. काफी देर खोजबीन करने के बाद अरविंद का शव नदी में मिला. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए सदर अस्पताल भेज दिया.