ETV Bharat / state

सुपौल: सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना, ले उड़े लाखों के जेवरात - supaul theft news

जिला मुख्यालय स्थित लोहिया नगर वार्ड नंबर 09 में बेखौफ ने चोर एक घर से 5 लाख 50 हजार नगद और 4 लाख 50 हजार के जेवरात की चोरी कर फरार हो गए.

सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 2:08 PM IST

सुपौल: जिले में एक बार फिर पुलिस के दावे खोखले नजर आ रहे हैं. जिला मुख्यालय स्थित लोहिया नगर वार्ड नंबर 09 में बेखौफ ने चोरों ने एक सूने घर में लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

क्या है पूरी घटना
घटना के संबंध बताया जा रहा है कि गृह स्वामी किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित मलाढ़ गांव निवासी रौशन झा अपनी पत्नी के साथ छठ पूजा के संध्या अर्घ्य काल में गांव गए थे. जिस मकान में वह किराए पर थे. उस मकान के सभी लोग पहले ही अपने-अपने गांव चले गए थे. घर को सूना पाकर चोरों ने दरवाजे के मेन ग्रिल का ताला तोड़ दिया. चोर घर में रखे गोदरेज से 5 लाख 50 हजार नगद और 4 लाख 50 हजार के जेवरात की चोरी कर फरार हो गए. बरामदे का ग्रिल टूटा देख पड़ोसियों ने पीड़ित परिवार को इसकी सूचना दी.

सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना

जमीन रजिस्ट्री के लिए था नगद
पीड़ित ने बताया कि वह जमीन रजिस्ट्री के लिए घर में नगद रखा था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में घटना स्थल का जायजा लिया. सब इंस्पेक्टर चंदन उरांव ने बताया कि पीड़ित के आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

supaul
घटनास्थल का जायजा लेती पुलिस

सुपौल: जिले में एक बार फिर पुलिस के दावे खोखले नजर आ रहे हैं. जिला मुख्यालय स्थित लोहिया नगर वार्ड नंबर 09 में बेखौफ ने चोरों ने एक सूने घर में लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

क्या है पूरी घटना
घटना के संबंध बताया जा रहा है कि गृह स्वामी किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित मलाढ़ गांव निवासी रौशन झा अपनी पत्नी के साथ छठ पूजा के संध्या अर्घ्य काल में गांव गए थे. जिस मकान में वह किराए पर थे. उस मकान के सभी लोग पहले ही अपने-अपने गांव चले गए थे. घर को सूना पाकर चोरों ने दरवाजे के मेन ग्रिल का ताला तोड़ दिया. चोर घर में रखे गोदरेज से 5 लाख 50 हजार नगद और 4 लाख 50 हजार के जेवरात की चोरी कर फरार हो गए. बरामदे का ग्रिल टूटा देख पड़ोसियों ने पीड़ित परिवार को इसकी सूचना दी.

सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना

जमीन रजिस्ट्री के लिए था नगद
पीड़ित ने बताया कि वह जमीन रजिस्ट्री के लिए घर में नगद रखा था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में घटना स्थल का जायजा लिया. सब इंस्पेक्टर चंदन उरांव ने बताया कि पीड़ित के आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

supaul
घटनास्थल का जायजा लेती पुलिस
Intro:सुपौल: बेहतर पुलिसिंग की दावा करने वाली सुपौल पुलिस की बेख़ौफ़ चोरों एक बार फिर हवा निकाल दी है. चोरों ने जिला मुख्यालय स्थित सबसे सुरक्षित स्थान लोहिया नगर वार्ड नंबर 09 के एक सूने घर में लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर आराम से फरार हो गए. घटना रविवार की सुबह की बताई जा रही है. जब मुहल्ले के लोग छठ घाट पर जाने की तैयारी में जुटे थे.


Body:छठ पर्व में शामिल होने गांव गए थे गृह स्वामी
घटना के संबंध बताया जा रहा है कि गृह स्वामी किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित मलाढ गांव निवासी रौशन झा अपनी पत्नी लवली झा के साथ छठ पूजा के संध्या अर्घ्य काल में गांव गए थे. जिस मकान में वह किराए पर थे. उस मकान के सभी लोग पूर्व में ही अपने-अपने गांव चले गए थे. घर को सुना पाकर चोरों ने चहारदीवारी कूद कर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद दरवाजे के मेन ग्रिल का ताला तोड़ बेड रूम के दरवाजे का कुंडी तोड़ डाला. इसके बाद घर में रखे गोदरेज का लॉकर तोड़ 05 लाख 50 हजार नगद और 04 लाख 50 हजार का सोने का जेवरात की चोरी कर फरार हो गया. बरामदे का ग्रिल टूटा देख पड़ोस के लोगों ने उन्हें इसकी सूचना दी.
घर के दृश्य देख गृह स्वामी का उड़े होश
स्थानीय लोगों की सूचना पर अपने कमरे पर पहुंचे गृह स्वामी ने जब घर का दृश्य देखा तो उसके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि घर में सारा सामान बिखड़ा पड़ा है. वहीं गोदरेज का लॉकर से नगद और जेवरात गायब है.
बिलख कर रोने लगी पत्नी
घटना की सूचना जब गृह स्वामी ने अपनी पत्नी को दिया तो वह भी भागे-भागे सुपौल स्थित अपने किराए के मकान पहुंची. घर पहुंचे ही वे अपने जेवरात को खोजने लगी. इसी बीच अपने पति से कपड़े में छुपा रखी एक लाख रूपये खोजने लगी. जिसके भी गायब रहने पर वह बिलख- बिलख कर रोने लगी. जिसे स्थानीय लोगों ढाढस बंधाया.



Conclusion:जमीन निबंधन के घर में रखा था नगद
पीड़ित ने बताया कि वह जमीन रजिस्ट्री के लिए घर में 04 लाख 50 हजार नगद रखा था. वहीं लॉकर में 04 लाख 50 हजार कीमत का सोने का जेवरात रखा था. बताया कि उसकी पत्नी उससे छुपा कर अलग में एक लाख रुपये रखी थी. वह भी चोर ले गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में घटना स्थल का जायजा लिया. बताया कि पीड़ित के आवेदन देने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

बाइट- रौशन झा, पीड़ित
बाइट- चंदन उरांव, सब इंस्पेक्टर सुपौल थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.