ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना वैक्सीन : टीकाकरण के लिए 3 कमरों से होगा गुजरना, 1 घंटे में एक को लगेगा टीका

बिहार में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है. वहीं, सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. वैक्सीन 14 जनवरी तक सभी जिलों में पहुंचा दी जाएगी. वहीं, सुपौल की बात करें, तो यहां एक बार फिर 15 जनवरी को तैयारियों की समीक्षा होगी.

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 9:15 PM IST

कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन

सुपौल: जिले में कोरोना का टीकाकरण 16 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा. इसके लिये सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. इस बाबत मंगलवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन की सफलता को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में कोल्ड चेन की स्थापना हो चुकी है. कोरोना का वैक्सिनेशन तीन चरणों में किया जाएगा.

प्रथम चरण में 16 जनवरी से हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जाएगा. जिनमें सरकारी और निजी क्षेत्र के कुल 09 हजार 613 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना का टीका दिया जाएगा. जबकि तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र एवं किसी रोग से ग्रसित लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

डीएम ने दी जानकारी
डीएम ने दी जानकारी

लाभुकों को भेजा जाएगा मैसेज
जिला पदाधिकारी ने बताया की तीन चरणों के बाद भी टीकाकरण का कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा. प्रथम चरण के तहत जिन लोगों का टीकाकरण होगा, उनका डाटा स्वास्थ्य विभाग के साइट पर अपलोड कर दिया गया है. जिनके द्वारा लाभुकों को मैसेज भेजा जाएगा. मैसेज प्राप्त करने वाले लाभुक ही निर्धारित तिथि और समय पर वैक्सीनेशन सेंटर पर उपस्थित हो सकेंगे.

बड़ी खबर : पटना एयरपोर्ट के पायलट की हत्या, अपाधियों ने मारी 6 गोलियां

प्रथम चरण : 06 सेंटरों पर होगा वैक्सीनेशन

  • प्रथम चरण के तहत 16 जनवरी को जिले के कुल 06 सेंटरों पर वैक्सrनेशन का कार्य संपन्न किया जाएगा.
  • सदर अस्पताल, मरौना, निर्मली, बसंतपुर, पिपरा एवं सरायगढ़ में बनाए गए केंद्रों पर होगा टीकाकरण.
  • इन सभी सेंटरों पर 05 सदस्यीय स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मौजूद रहेगी.
  • सेंटर पर तीन कमरों की व्यवस्था की गयी है.
  • पहला आगंतुक लाभुकों का वेटिंग हॉल, दूसरा टीकाकरण एवं तीसरा ऑब्जर्वेशन कक्ष होगा.
  • चिह्नित लाभुक अपना आइडी प्रूफ के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचेंगे.
  • यहां उनका विवरण कंप्यूटर में फीड डाटा से मिलान की जाएगी.
  • इसके बाद उन्हें दूसरे कमरे में कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
  • कोरोना टीका लगने के बाद उक्त व्यक्ति को तीसरे कक्ष में 30 मिनट तक रहना होगा.
  • इस दौरान प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी उन पर निगरानी रखेंगे.
  • किसी भी तरह की समस्या होने पर उसका त्वरित निदान किया जाएगा.
  • टीकाकरण कार्यक्रम का दो सेंटरों से वेबकास्टिंग भी की जाएगी.
  • इनमें सदर अस्पताल सुपौल और बसंतपुर शामिल हैं.

28 दिनों के अंतराल पर लगेगा दो टीका
बताया गया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार से उपलब्ध कराए जा रहे कोविशील्ड वैक्सीन लाभुकों को निशुल्क दी जाएगी. इसके पहले चरण में 0.5 एमएल डोज दिया जाएगा. 28 दिनों के बाद दूसरे चरण के तहत उन्हें फिर कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. जानकारी मुताबिक, कोरोना टीकाकरण को लेकर सुपौल जिले में मंगलवार को कोरोना का सिरिंज उपलब्ध करा दी गई है.

सुपौल में की गई समीक्षा बैठक
सुपौल में की गई समीक्षा बैठक

14 जनवरी को कोविशील्ड टीका भी जिले को प्राप्त हो जाएगा. वैक्सीनेशन को सफल बनाने हेतु चिह्नित 02 सेंटरों पर मॉक ड्रिल हो चुकी है. 15 जनवरी को सभी सेंटरों पर टीकाकरण का अभ्यास कार्यक्रम दोहराया जाएगा. इसके बाद उक्त सेंटर को पूरी तरह सैनेटाइज कर दिया जाएगा. किसी भी बाहरी व्यक्ति को यहां प्रवेश की इजाजत नहीं होगी.

टीकाकरण के बाद भी बरतनी होगी एहतियात
डीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना का टीका लगने के बाद भी लाभुकों को दूसरे चरण के टीका और उसके 15 दिनों बाद तक भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा. इसके तहत लाभुक मास्क, सैनेटाइजर और दो गज की दूरी जैसे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करेंगे.

किसी भी तरह के अफवाह से बचें : डीएम
जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने मौके पर आम जिलावासियों से अपील किया कि वे किसी भी तरह के अफवाह से बचें. सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण किया जाएगा. थर्ड फेज में आम व्यक्ति कोविन पोर्टल एप पर अपना खुद पंजीकरण करेंगे. इसके बाद उन्हें टीकाकरण हेतु निर्धारित समय और सेंटर का मैसेज प्राप्त होगा और उसके अनुसार टीकाकरण भी किया जाएगा.

कोरोना वैक्सीन पर सियासत: BJP ने कहा- चुनावी वादा किया पूरा, विपक्ष को वैज्ञानिकों पर नहीं है यकीन

डीएम ने कहा कि कोरोना के टीका को लेकर किसी भी तरह की अफवाह व भ्रांति से बचना चाहिए. यह टीका अभी सिर्फ सरकारी स्तर पर ही उपलब्ध होगा. अत: बाजार में इस प्रकार के टीका और अन्य धोखाधड़ी जैसे चीजों के प्रति लोग सचेत रहें. मौके पर सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मोहन प्रसाद, डीआईओ डॉ. सीके प्रसाद, एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत प्रसाद, डीपीएम बालकृष्ण चौधरी, नागेंद्र नारायण ठाकुर, डॉ विजय शंकर चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, मो. खुर्शीद आलम समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी व मीडिया कर्मी मौजूद रहे.

सुपौल: जिले में कोरोना का टीकाकरण 16 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा. इसके लिये सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. इस बाबत मंगलवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन की सफलता को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में कोल्ड चेन की स्थापना हो चुकी है. कोरोना का वैक्सिनेशन तीन चरणों में किया जाएगा.

प्रथम चरण में 16 जनवरी से हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जाएगा. जिनमें सरकारी और निजी क्षेत्र के कुल 09 हजार 613 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना का टीका दिया जाएगा. जबकि तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र एवं किसी रोग से ग्रसित लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

डीएम ने दी जानकारी
डीएम ने दी जानकारी

लाभुकों को भेजा जाएगा मैसेज
जिला पदाधिकारी ने बताया की तीन चरणों के बाद भी टीकाकरण का कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा. प्रथम चरण के तहत जिन लोगों का टीकाकरण होगा, उनका डाटा स्वास्थ्य विभाग के साइट पर अपलोड कर दिया गया है. जिनके द्वारा लाभुकों को मैसेज भेजा जाएगा. मैसेज प्राप्त करने वाले लाभुक ही निर्धारित तिथि और समय पर वैक्सीनेशन सेंटर पर उपस्थित हो सकेंगे.

बड़ी खबर : पटना एयरपोर्ट के पायलट की हत्या, अपाधियों ने मारी 6 गोलियां

प्रथम चरण : 06 सेंटरों पर होगा वैक्सीनेशन

  • प्रथम चरण के तहत 16 जनवरी को जिले के कुल 06 सेंटरों पर वैक्सrनेशन का कार्य संपन्न किया जाएगा.
  • सदर अस्पताल, मरौना, निर्मली, बसंतपुर, पिपरा एवं सरायगढ़ में बनाए गए केंद्रों पर होगा टीकाकरण.
  • इन सभी सेंटरों पर 05 सदस्यीय स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मौजूद रहेगी.
  • सेंटर पर तीन कमरों की व्यवस्था की गयी है.
  • पहला आगंतुक लाभुकों का वेटिंग हॉल, दूसरा टीकाकरण एवं तीसरा ऑब्जर्वेशन कक्ष होगा.
  • चिह्नित लाभुक अपना आइडी प्रूफ के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचेंगे.
  • यहां उनका विवरण कंप्यूटर में फीड डाटा से मिलान की जाएगी.
  • इसके बाद उन्हें दूसरे कमरे में कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
  • कोरोना टीका लगने के बाद उक्त व्यक्ति को तीसरे कक्ष में 30 मिनट तक रहना होगा.
  • इस दौरान प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी उन पर निगरानी रखेंगे.
  • किसी भी तरह की समस्या होने पर उसका त्वरित निदान किया जाएगा.
  • टीकाकरण कार्यक्रम का दो सेंटरों से वेबकास्टिंग भी की जाएगी.
  • इनमें सदर अस्पताल सुपौल और बसंतपुर शामिल हैं.

28 दिनों के अंतराल पर लगेगा दो टीका
बताया गया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार से उपलब्ध कराए जा रहे कोविशील्ड वैक्सीन लाभुकों को निशुल्क दी जाएगी. इसके पहले चरण में 0.5 एमएल डोज दिया जाएगा. 28 दिनों के बाद दूसरे चरण के तहत उन्हें फिर कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. जानकारी मुताबिक, कोरोना टीकाकरण को लेकर सुपौल जिले में मंगलवार को कोरोना का सिरिंज उपलब्ध करा दी गई है.

सुपौल में की गई समीक्षा बैठक
सुपौल में की गई समीक्षा बैठक

14 जनवरी को कोविशील्ड टीका भी जिले को प्राप्त हो जाएगा. वैक्सीनेशन को सफल बनाने हेतु चिह्नित 02 सेंटरों पर मॉक ड्रिल हो चुकी है. 15 जनवरी को सभी सेंटरों पर टीकाकरण का अभ्यास कार्यक्रम दोहराया जाएगा. इसके बाद उक्त सेंटर को पूरी तरह सैनेटाइज कर दिया जाएगा. किसी भी बाहरी व्यक्ति को यहां प्रवेश की इजाजत नहीं होगी.

टीकाकरण के बाद भी बरतनी होगी एहतियात
डीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना का टीका लगने के बाद भी लाभुकों को दूसरे चरण के टीका और उसके 15 दिनों बाद तक भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा. इसके तहत लाभुक मास्क, सैनेटाइजर और दो गज की दूरी जैसे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करेंगे.

किसी भी तरह के अफवाह से बचें : डीएम
जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने मौके पर आम जिलावासियों से अपील किया कि वे किसी भी तरह के अफवाह से बचें. सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण किया जाएगा. थर्ड फेज में आम व्यक्ति कोविन पोर्टल एप पर अपना खुद पंजीकरण करेंगे. इसके बाद उन्हें टीकाकरण हेतु निर्धारित समय और सेंटर का मैसेज प्राप्त होगा और उसके अनुसार टीकाकरण भी किया जाएगा.

कोरोना वैक्सीन पर सियासत: BJP ने कहा- चुनावी वादा किया पूरा, विपक्ष को वैज्ञानिकों पर नहीं है यकीन

डीएम ने कहा कि कोरोना के टीका को लेकर किसी भी तरह की अफवाह व भ्रांति से बचना चाहिए. यह टीका अभी सिर्फ सरकारी स्तर पर ही उपलब्ध होगा. अत: बाजार में इस प्रकार के टीका और अन्य धोखाधड़ी जैसे चीजों के प्रति लोग सचेत रहें. मौके पर सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मोहन प्रसाद, डीआईओ डॉ. सीके प्रसाद, एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत प्रसाद, डीपीएम बालकृष्ण चौधरी, नागेंद्र नारायण ठाकुर, डॉ विजय शंकर चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, मो. खुर्शीद आलम समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी व मीडिया कर्मी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.