सुपौल: अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास 5 अगस्त से होने वाला है. जिसको लेकर 6 धार्मिक स्थलों की मिट्टी एवं 2 प्रमुख नदियों के जल को विश्व हिंदु परिषद के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित कर स्पीड पोस्ट के माध्यम से अयोध्या भेजा है.
मिट्टी व जल का किया गया पूजन
इससे पूर्व विहिप कार्यकर्ता चंद्रकांत झा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित धतालदास ठाकुरबाड़ी मंदिर में धार्मिक स्थल से लाये गये मिट्टी एवं नदियों के जल का विधिवत पूजन किया गया. जहां आरएसएस व विहिप कार्यकर्ता मौजूद थे.
इन धार्मिक स्थल की मिट्टी को किया शामिल
सुपौल से कपिलेश्वर स्थान बरूआरी, तिल्हेश्वर स्थान सुखपुर, वन देवी दुर्गा मंदिर हरदी, दुर्गा मंदिर गांधी मैदान, भारत माता मंदिर कर्णपुर एवं लक्ष्मीनाथ गोसाई कुटी परसरमा से मिट्टी एकत्रित किया गया है. वहीं इस इलाके के प्रमुख नदी कोसी एवं खैरदाहा नदी का जल लाया गया है. जिसे स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा गया है.
शिलान्यास में प्रयुक्त किया जाएगा मिट्टी व जल
इस मौके पर चंद्रकांत झा ने बताया कि राम राज्य भारत में वापस लाने का संकल्प है. मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम मंदिर निर्माण का भव्य शुभारंभ 05 अगस्त से होने वाला है. जिसके निमित पूरे देश के धार्मिक स्थल से विहिप कार्यकर्ता सहित अन्य सामाजिक संगठन की ओर से तीर्थ स्थल से मिट्टी एवं प्रमुख नदियों का जल भेजा जा रहा है.