ETV Bharat / state

सुपौल: जिले में 7 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पहचान, पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या बढ़ कर हुई 86 - corona virus

जिले में बीते 24 घंटे के अंदर 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे के अंदर ही 6 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं.

supaul
supaul
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 10:56 PM IST

सुपौल: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में 7 और नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है. 7 नए मरीजों में से 4 सदर प्रखंड, 2 राघोपुर और एक छातापुर प्रखंड का निवासी है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी व्यक्ति प्रवासी है और कुछ ही दिन पहले दूसरे प्रदेशों से वापस लौटे हैं.

वहीं कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच मरीजों के ठीक होकर वापस घर लौटने की भी राहत भरी खबर है. जिला प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी मुताबिक बीते 24 घंटे के अंदर ही 6 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना पर जंग जीतकर स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या अब 38 हो गयी है. प्रशासन के मुताबिक जिले में कोरोना संदिग्धों की लगातार जांच और सैंपलिंग की जा रही है. इस क्रम में 415 सैंपलों की जांच रिपोर्ट अभी आना बांकी है. जिले में फिलहाल कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 48 है.

245 क्वारंटीन कैंपों का हो रहा संचालन
नव पदस्थापित डीपीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि राज्य के बाहर से लौटे मजदूर और अन्य व्यक्तियों के लिए जिले में क्वारंटीन सेंटरों का संचालन किया जा रहा है. यहां भोजन, आवासन और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. वर्तमान में जिले के सभी 11 प्रखंडों में कुल 245 क्वारंटीन कैंपों का संचालन हो रहा है. जहां कुल 11 हजार 437 प्रवासियों को रखा गया है.

कई किट किए गए वितरित
वहीं जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित क्वारंटीन कैंपों में आवासित मजदूरों और अन्य लोगों को डिग्निटी किट के साथ ही अन्य सामग्रियां उपलब्ध करायी जा रही है. प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार अब तक कुल 47 हजार 477 व्यक्तियों को डिग्निटी किट उपलब्ध कराया गया है.

सुपौल: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में 7 और नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है. 7 नए मरीजों में से 4 सदर प्रखंड, 2 राघोपुर और एक छातापुर प्रखंड का निवासी है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी व्यक्ति प्रवासी है और कुछ ही दिन पहले दूसरे प्रदेशों से वापस लौटे हैं.

वहीं कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच मरीजों के ठीक होकर वापस घर लौटने की भी राहत भरी खबर है. जिला प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी मुताबिक बीते 24 घंटे के अंदर ही 6 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना पर जंग जीतकर स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या अब 38 हो गयी है. प्रशासन के मुताबिक जिले में कोरोना संदिग्धों की लगातार जांच और सैंपलिंग की जा रही है. इस क्रम में 415 सैंपलों की जांच रिपोर्ट अभी आना बांकी है. जिले में फिलहाल कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 48 है.

245 क्वारंटीन कैंपों का हो रहा संचालन
नव पदस्थापित डीपीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि राज्य के बाहर से लौटे मजदूर और अन्य व्यक्तियों के लिए जिले में क्वारंटीन सेंटरों का संचालन किया जा रहा है. यहां भोजन, आवासन और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. वर्तमान में जिले के सभी 11 प्रखंडों में कुल 245 क्वारंटीन कैंपों का संचालन हो रहा है. जहां कुल 11 हजार 437 प्रवासियों को रखा गया है.

कई किट किए गए वितरित
वहीं जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित क्वारंटीन कैंपों में आवासित मजदूरों और अन्य लोगों को डिग्निटी किट के साथ ही अन्य सामग्रियां उपलब्ध करायी जा रही है. प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार अब तक कुल 47 हजार 477 व्यक्तियों को डिग्निटी किट उपलब्ध कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.