ETV Bharat / state

सुपौल: प्रोपर्टी डीलर की चाकू गोद कर हत्या, सड़क किनारे मिला शव - हत्या

सदर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान स्थित मिलन मंदिर से पिपराखुर्द जाने वाली सड़क पर एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी.

Supaul
सुपौल
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:52 PM IST

सुपौल: जिले के सदर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान स्थित मिलन मंदिर से पिपराखुर्द जाने वाली सड़क पर एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी. युवक की पहचान सदर थाना के बलवा पुनर्वास निवासी 45 वर्षीय मनोज यादव के रुप में की गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

अस्पताल परिसर में उमड़ी लोगों की भीड़
इधर मौत की खबर सुनते ही अस्पताल में परिजन और लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया. चारों ओर चीख-पुकार मचने लगी. पुलिस ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए सदर अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. जानकारी के मुताबिक बलवा पुनर्वास वार्ड नंबर 01 निवासी प्रोपर्टी डीलर मनोज यादव अपने घर से रविवार को करीब 1 बजे दिन में निकला था. शाम के 6 बजे मनोज यादव ने अपने पुत्र सिंटू को फोन पर घर आकर खाना खाने की जानकारी दी. इसके बाद फिर 9 बजे अपने भाई प्रमोद यादव से खाना निकालने की बात कही. लेकिन वह सुबह तक अपने घर नहीं पहुंचा.

सड़क किनारे मिला शव
मृतक युवक का शव ब्रह्मस्थान चौक से पिपराखुर्द जाने वाली सड़क में महज 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे पड़ा देखा गया. लोगों ने इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी. सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस को दी गयी जानकारी के आधार पर सदर थानाध्यक्ष डीएन मंडल इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं. वहीं परिजनों ने किसी पर हत्या का आरोप नहीं लगाया है. मृतक के भाई प्रमोद यादव ने बताया कि मृतक का किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. मृतक सुपौल में रह कर प्रोपट्री डीलर का कार्य करता था. वहीं इस बीच युवक की हत्या से परिजन आहत हैं और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल हैं.

पीड़ित परिवार द्वारा नहीं दिया गया आवेदन
वहीं एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया कि पुलिस को मौत से जुड़ी कई अहम जानकारी हाथ लगी है. पुलिस मामले में छानबीन और पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक पीड़ित परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

सुपौल: जिले के सदर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान स्थित मिलन मंदिर से पिपराखुर्द जाने वाली सड़क पर एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी. युवक की पहचान सदर थाना के बलवा पुनर्वास निवासी 45 वर्षीय मनोज यादव के रुप में की गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

अस्पताल परिसर में उमड़ी लोगों की भीड़
इधर मौत की खबर सुनते ही अस्पताल में परिजन और लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया. चारों ओर चीख-पुकार मचने लगी. पुलिस ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए सदर अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. जानकारी के मुताबिक बलवा पुनर्वास वार्ड नंबर 01 निवासी प्रोपर्टी डीलर मनोज यादव अपने घर से रविवार को करीब 1 बजे दिन में निकला था. शाम के 6 बजे मनोज यादव ने अपने पुत्र सिंटू को फोन पर घर आकर खाना खाने की जानकारी दी. इसके बाद फिर 9 बजे अपने भाई प्रमोद यादव से खाना निकालने की बात कही. लेकिन वह सुबह तक अपने घर नहीं पहुंचा.

सड़क किनारे मिला शव
मृतक युवक का शव ब्रह्मस्थान चौक से पिपराखुर्द जाने वाली सड़क में महज 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे पड़ा देखा गया. लोगों ने इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी. सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस को दी गयी जानकारी के आधार पर सदर थानाध्यक्ष डीएन मंडल इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं. वहीं परिजनों ने किसी पर हत्या का आरोप नहीं लगाया है. मृतक के भाई प्रमोद यादव ने बताया कि मृतक का किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. मृतक सुपौल में रह कर प्रोपट्री डीलर का कार्य करता था. वहीं इस बीच युवक की हत्या से परिजन आहत हैं और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल हैं.

पीड़ित परिवार द्वारा नहीं दिया गया आवेदन
वहीं एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया कि पुलिस को मौत से जुड़ी कई अहम जानकारी हाथ लगी है. पुलिस मामले में छानबीन और पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक पीड़ित परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.