सुपौल: बिहार के सुपौल में पिकअप वैन और बाइक की टक्कर (Pickup van and bike collide in Supaul) हो गई है. एनएच 57 पर भपटियाही बाजार के पास सोमवार को एक अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दी. घटना में दो सगी बहनों की मौत हो गई है, जबकि पिता-पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पढ़ें-सुपौल में सड़क हादसा: ट्रक और टैक्टर की टक्कर, एक की मौत
दाह संस्कार से लौट रहा था परिवार: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुपौल थाना क्षेत्र के चैनसिंहपट्टी गांव के बाइक चालक संजय राम अपनी पत्नी 38 वर्षीया सुलेखा देवी उर्फ सुनैना, पुत्र बलदीप कुमार और बड़े भाई रंजीत राम की पत्नी 41 वर्षीया सुलेखा देवी बाइक पर सवार थे. परिवार भपटियाही थाना क्षेत्र के लौकहा पंचायत के नौनपार गांव में सुलेखा देवी की सबसे बड़ी बहन दानो देवी के दाह संस्कार से वापस लौट कर चैनसिंहपट्टी गांव जा रहा था.
पीछे से पिकअप वैन ने मारी टक्कर: भपटियाही बाजार के पास से पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक में ठोकर मार दी. जिसके कारण बाइक से गिरकर संजय राम की पत्नी सुलेखा देवी उर्फ सुनैना और बड़ी बहन सुलेखा देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में बाइक चालक संजय राम और उसका 6 वर्षीय पुत्र बलदीप कुमार गंभीर रूप से घायल है. घटना की सूचना पर भपटियाही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों व्यक्ति को सीएचसी में पहुंचाया. जहां संजय राम और उसके पुत्र बलदीप कुमार की हालत गंभीर होने के कारण दोनों को रेफर कर दिया गया.
पिकअप चालक फरार: बता दें कि, एक ही दिन तीनों बहन की मौत हो जाने से घटना पूरे प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. भपटियाही थानाध्यक्ष राघव शरण ने दोनों मृतक के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने पिकअप वाहन को जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
पढ़ें-सुपौल में सड़क पर जानलेवा 'झपकी', ट्रक और कार की टक्कर में 3 की मौत