ETV Bharat / state

सुपौल में डेंगू से एक शख्स की मौत, राजस्थान का रहने वाला था मृतक - बिहार न्यूज

बिहार में डेंगू के मामले हर दिन लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी पटना, मुंगेर, सुपौल और भागलपुर में डेंगू अब खतरनाक होता जा रहा है. लोगों की जान भी जाने लगी है. सुपौल में डेंगू से एक युवक की मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

सुपौल में राजस्थान के युवक की डेंगू से मौत
सुपौल में राजस्थान के युवक की डेंगू से मौत
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 2:24 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. यहां हरदी गांव में एक युवक की मौत (One person died of dengue in Supaul) हो गई है. युवक पिछले 12 दिनों से डेंगू से पीड़ित था. तबीयत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था. युवक की मौत से उसक परिजनों में कोहराम मच गया. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिले के अंदर डेंगू से मौत की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. मृतक राजस्थान का रहनेवाला था और अपने ससुराल आया था.

ये भी पढ़ें: डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर तेजस्वी की सफाई- 'बिहार में ही नहीं सिंगापुर में भी है Dengue'

'' मरीज की हालत बहुत बिगड़ चुकी थी. हम लोगों को उसका इलाज का भी मौका नहीं मिला. ऑक्सीजन लगाते ही उसकी मृत्यु हो गई.'' - डॉ सुनील कुमार, सदर अस्पताल, सुपौल

बिहार में डरा रहा डेंगू: बिहार में डेंगू का कहर जारी है. पटना में डेंगू के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं. दूसरी तरफ मुंगेर में डेंगू से अब दूसरी मौत भी हो चुकी है. मुंगेर में जहां बीते शनिवार को डेंगू के एक 48 वर्षीय संदिग्ध मरीज की मौत हो गयी. वहीं इससे पहले भी सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ही एक डेंगू संदिग्ध महिला मरीज की मौत हो चुकी है. हालांकि प्रशासन की तरफ से अभी तक इन मौतों की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

पटना में डेंगू की स्थिति भयावह, अब तक 3 बच्चों की मौत : इधर पटना में सोमवार को डेंगू से 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. मृतक आरव राज लोजपा (रामविलास) के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार कल्लू का बड़ा बेटा था. बीते 3 दिनों में डेंगू से 3 मासूम की मौत हुई है. रविवार को भी एनएमसीएच में डेंगू पीड़ित 4 माह की बच्ची की मौत हो गई थी. इससे पहले एनएमसीएच में ही शनिवार को नालंदा के 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी. एनएमसीएच में ही 10 अक्टूबर को मसौढ़ी के एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी थी. पटना में अब तक अक्टूबर में डेंगू से 5 मौतें दर्ज की गई है, जिसमें 10 साल से कम उम्र के 4 बच्चे शामिल हैं. डेंगू से मौत के आंकड़े को देखें तो बच्चों को लेकर के काफी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.

सुपौल: बिहार के सुपौल में डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. यहां हरदी गांव में एक युवक की मौत (One person died of dengue in Supaul) हो गई है. युवक पिछले 12 दिनों से डेंगू से पीड़ित था. तबीयत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था. युवक की मौत से उसक परिजनों में कोहराम मच गया. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिले के अंदर डेंगू से मौत की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. मृतक राजस्थान का रहनेवाला था और अपने ससुराल आया था.

ये भी पढ़ें: डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर तेजस्वी की सफाई- 'बिहार में ही नहीं सिंगापुर में भी है Dengue'

'' मरीज की हालत बहुत बिगड़ चुकी थी. हम लोगों को उसका इलाज का भी मौका नहीं मिला. ऑक्सीजन लगाते ही उसकी मृत्यु हो गई.'' - डॉ सुनील कुमार, सदर अस्पताल, सुपौल

बिहार में डरा रहा डेंगू: बिहार में डेंगू का कहर जारी है. पटना में डेंगू के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं. दूसरी तरफ मुंगेर में डेंगू से अब दूसरी मौत भी हो चुकी है. मुंगेर में जहां बीते शनिवार को डेंगू के एक 48 वर्षीय संदिग्ध मरीज की मौत हो गयी. वहीं इससे पहले भी सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ही एक डेंगू संदिग्ध महिला मरीज की मौत हो चुकी है. हालांकि प्रशासन की तरफ से अभी तक इन मौतों की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

पटना में डेंगू की स्थिति भयावह, अब तक 3 बच्चों की मौत : इधर पटना में सोमवार को डेंगू से 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. मृतक आरव राज लोजपा (रामविलास) के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार कल्लू का बड़ा बेटा था. बीते 3 दिनों में डेंगू से 3 मासूम की मौत हुई है. रविवार को भी एनएमसीएच में डेंगू पीड़ित 4 माह की बच्ची की मौत हो गई थी. इससे पहले एनएमसीएच में ही शनिवार को नालंदा के 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी. एनएमसीएच में ही 10 अक्टूबर को मसौढ़ी के एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी थी. पटना में अब तक अक्टूबर में डेंगू से 5 मौतें दर्ज की गई है, जिसमें 10 साल से कम उम्र के 4 बच्चे शामिल हैं. डेंगू से मौत के आंकड़े को देखें तो बच्चों को लेकर के काफी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.