सुपौल: निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक तीसरे चरण के तहत जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया 13 से 20 अक्टूबर तक चलेगी. नामांकन के बाद 21 अक्टूबर को नामांकन की संवीक्षा की जायेगी. 23 अक्टूबर को अभ्यर्थियों के नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है.
सात नवंबर को होगा मतदान
आगामी 7 नवंबर को मतदान होगा. जबकि मतों की गिनती 10 नवंबर को की जायेगी. जिला मुख्यालय में 43 सुपौल और 42 पिपरा विधानसभा क्षेत्र, त्रिवेणीगंज में 44 त्रिवेणीगंज, वीरपुर में 45 छातापुर और निर्मली अनुमंडल मुख्यालय में 41 निर्मली विधानसभा क्षेत्र के लिये निर्वाची पदाधिकारी की ओर से नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. नामांकन के दौरान कोविड-19 को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. जिसके मुताबिक नामांकन दाखिल करते समय मात्र दो व्यक्ति ही उपस्थित रहेंगे. नामांकन के अवसर पर दो वाहनों को ही अनुमति दी गयी है.
ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था
नामांकन, संवीक्षा और प्रतीक आवंटन के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में पर्याप्त स्थान की व्यवस्था रहेगी. अभ्यर्थी और प्रस्तावक को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. नामांकन के लिए अतिरिक्त विकल्प की व्यवस्था नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन प्रणाली से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए अतिरिक्त विकल्प की भी व्यवस्स्था की गयी है.
वेबसाइट पर जानकारी
इसके तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुपौल के वेबसाइट ceobihar.nic.in और supaul.nic.in पर नामांकन का प्रारूप उपलब्ध रहेगा. जो अभ्यर्थी ऑनलाइन नामांकन करना चाहते हैं, वे उक्त वेबसाइट पर दाखिल कर सकते हैं.
ऑनलाइन प्रणाली का उपयोग
इसी प्रकार शपथ पत्र भी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन प्रविष्ट की जायेगी. अभ्यर्थी जमानत की राशि भी निर्धारित पोर्टल पर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. या तो नाजिर रसीद से जमानत की राशि जमा की जा सकती है. अभ्यर्थी स्वयं किसी निर्वाचक के प्रमाणीकरण के लिए ऑनलाइन प्रणाली का उपयोग कर सकते हैं.