सुपौल: जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ कुछ मनचले युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पीड़िता के बयान पर महिला थाना में अज्ञात युवकों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है.
प्रेमी से मिलने गई थी किशोरी
बताया जा रहा है कि लड़की का एक युवक से वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़की अपने प्रेमी से मिलने घर से भाग निकली थी. जिसके बाद वह पूरे दिन अपने प्रेमी का इंतजार की. लेकिन उसका प्रेमी नहीं आया. जिसके बाद लड़की पैदल ही अपने घर जा रही थी.
घर लौटने के क्रम में वारदात को दिया अंजाम
इसी दौरान रास्ते में कुछ मनचले युवक लड़की को पकड़कर खेत में ले गए. जहां तीन युवकों ने लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद सभी दुष्कर्मी भागने में सफल रहा. वहीं पीड़िता के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.