सुपौल: सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीणा गांव से एक 14 वर्षीया युवती का शव बरामद हुआ. क्षत-विक्षत शव मिलने से पूरे गांव सहित आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर शव को देखने के लिये लोगों की बड़ी संख्या में हुजुम उमड़ पड़ी. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.
किशोरी की मौत से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं इलाके में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
'विवाह भोज से गायब हुई थी लड़की'
दरअसल, वीणा पंचायत के अंदौली वार्ड नंबर 9 निवासी निराशा कुमारी एक विवाह शामिल होने गए थी. जहां से वह आचानक गायब हो गई थी. इस मामले पर मृतक की बहन रूबी देवी ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय बहन निराशा कुमारी गांव में एक विवाह के भोज में शामिल हुई थी. जहां से वह अचानक लापता हो गई थी. जिसके बाद आस-पड़ोस सहित रिश्तेदारों के यहां उसकी काफी खोजबीन की गई. लेकिन कुछ भी अता-पता नहीं चला था. जिसके बाद आज उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया है.
कपड़े से हुई शव की पहचान
कई दिनों से बारिश होने के कारण लाश पूरी तरह से सड़-गल चुकी थी. जिससे शव का पहचान कर पाना काफी मुश्किल था. गांव में लाश मिलने की सूचना पर मृतका की मां एवं बहन जब घटना स्थल पर पहुंची, तो वहां पड़े कपड़ों और हाथ में पहने कंगन से उसकी पहचान हुई. जिसके बाद घटना स्थल का माहौल चीख पुकार में तब्दील हो गया. घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ विद्यासागर और थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ विद्यासागर ने मृतक के परिजनों के दिए गए बयान के आधार पर मामला तंत्र-मंत्र से जुड़ा हो सकता है. पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले के बारे में पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.