ETV Bharat / state

सुपौल: बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने 3 मवेशी व्यापारियों से लूटे डेढ़ लाख रुपये

पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया शिव मंदिर के पास एनएच-327 ई पर बेखौफ अपराधियों ने 3 मवेशी व्यवसायियों से लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने तीन गोली फायरिंग भी की. इस घटना में पिकअप वैन का चालक घायल हो गया.

loot Incident with 3 cattle Businessman in Supaul
loot Incident with 3 cattle Businessman in Supaul
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 10:49 PM IST

सुपौल: जिले में अपराधी बेखौफ हैं. पुलिस-प्रशासन का भय किए बिना अपराधी घटनाओं को अंजाम देते हैं. ताजा मामला पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया शिव मंदिर के पास एनएच-327 ई पर की है. यहां 2 बाइक पर सवार 4 हथियारबंद अपराधियों ने तीन मवेशी व्यापारी से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए.

ये भी पढे़ं- पटना: दुष्कर्म के दोषी प्रिंसिपल को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, दूसरे को उम्रकैद

इस दौरान अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की. एक गोली वाहन चालक के सिर के छूते हुए निकल गई. इससे वो घायल हो गया.

घटना स्थल पर जुटी भारी भीड़
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने पिपरा पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. वहीं घायल वाहन चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया.

मवेशी खरीदने आ रहे थे सुपौल हाट
बताया जा रहा है कि ये तीनी मवेशी व्यवसायी मो. आसिफ, रहबर और तौकीर अररिया जिले के रहने वाले हैं. तीनों पिकअप वैन से मवेशी खरीदने के लिए सुपौल हाट आ रहे थे.

मामले की हो रही जांच
इस घटना को लेकर पिपरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि व्यवसायियों से लूट की घटना हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों के संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

सुपौल: जिले में अपराधी बेखौफ हैं. पुलिस-प्रशासन का भय किए बिना अपराधी घटनाओं को अंजाम देते हैं. ताजा मामला पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया शिव मंदिर के पास एनएच-327 ई पर की है. यहां 2 बाइक पर सवार 4 हथियारबंद अपराधियों ने तीन मवेशी व्यापारी से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए.

ये भी पढे़ं- पटना: दुष्कर्म के दोषी प्रिंसिपल को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, दूसरे को उम्रकैद

इस दौरान अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की. एक गोली वाहन चालक के सिर के छूते हुए निकल गई. इससे वो घायल हो गया.

घटना स्थल पर जुटी भारी भीड़
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने पिपरा पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. वहीं घायल वाहन चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया.

मवेशी खरीदने आ रहे थे सुपौल हाट
बताया जा रहा है कि ये तीनी मवेशी व्यवसायी मो. आसिफ, रहबर और तौकीर अररिया जिले के रहने वाले हैं. तीनों पिकअप वैन से मवेशी खरीदने के लिए सुपौल हाट आ रहे थे.

मामले की हो रही जांच
इस घटना को लेकर पिपरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि व्यवसायियों से लूट की घटना हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों के संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.