ETV Bharat / state

सुपौल में सड़क हादसा: ट्रक और टैक्टर की टक्कर, एक की मौत - मजदूर की सड़क हादसे में मौत

सुपौल में सड़क हादसा (Road Accident In Supaul) हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. जिस वजह से दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गए. इस हादसे में टैक्ट्रर पर सवार एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

सुपौल में सड़क हादसा
सुपौल में सड़क हादसा
author img

By

Published : May 13, 2022, 6:53 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में एक मजदूर की सड़क हादसे में मौत (Labor died in Road Accident) हो गई. घटना एनएच 57 पर माकेर गढ़िया चौक के समीप हुई है. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से ठोकर मार दी. ऐसे में ट्रक और ट्रैक्टर दोनों अनियंत्रित हो गए और सीधे सड़क किनारे 10 फीट गड्ढे में पलट गए. हादसे में ट्रक और टैक्टर के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि ट्रैक्टर पर सवार मजदूर की घटनास्थल पर मौत हो गई. घायलों को स्थानील लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया हैं.

यह भी पढ़ें: Road Accident In Nalanda: ट्रक ने तीन युवकों को रौंदा, मौके पर मौत

ट्रक चालक मौके से फरार: जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर चालक मझारी गांव से एक शादी समारोह में टेंट का सामग्री रखकर अपने घर माकेर गढ़िया गांव लौट रहा था. तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे टमाटर से लदा एक ट्रक ने ट्रैक्टर को ठोकर मार दिया. ठोकर लगने से ट्रैक्टर और ट्रक दोनों सड़क किनारे गड्ढे में पलट गए. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहीं ट्रैक्टर पर सवार माकेर गढ़िया गांव के वार्ड नंबर 14 निवासी वीरेंद्र सूतिहार (50) की मौके पर मौत हो गई. जबकि ट्रैक्टर चालक सुमंत कुमार और एक मजदूर दीपेंद्र मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: पिकअप वैन ने साइकिल सवार 15 वर्षीय लड़की को मारी टक्कर, मौत के बाद सड़क जामकर हंगामा

ट्रैक्टर चालक की हालत गंभीर: दोनों घायलों को परिजनों ने रेफरल अस्पताल सिमराही में भर्ती कराया. डॉक्टर ने इलाज के बाद ट्रैक्टर चालक सुमंत कुमार को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर भपटियाही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक मजदूर के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक वीरेंद्र सूतिहार का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने ट्रक और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. इधर, मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सुपौल: बिहार के सुपौल में एक मजदूर की सड़क हादसे में मौत (Labor died in Road Accident) हो गई. घटना एनएच 57 पर माकेर गढ़िया चौक के समीप हुई है. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से ठोकर मार दी. ऐसे में ट्रक और ट्रैक्टर दोनों अनियंत्रित हो गए और सीधे सड़क किनारे 10 फीट गड्ढे में पलट गए. हादसे में ट्रक और टैक्टर के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि ट्रैक्टर पर सवार मजदूर की घटनास्थल पर मौत हो गई. घायलों को स्थानील लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया हैं.

यह भी पढ़ें: Road Accident In Nalanda: ट्रक ने तीन युवकों को रौंदा, मौके पर मौत

ट्रक चालक मौके से फरार: जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर चालक मझारी गांव से एक शादी समारोह में टेंट का सामग्री रखकर अपने घर माकेर गढ़िया गांव लौट रहा था. तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे टमाटर से लदा एक ट्रक ने ट्रैक्टर को ठोकर मार दिया. ठोकर लगने से ट्रैक्टर और ट्रक दोनों सड़क किनारे गड्ढे में पलट गए. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहीं ट्रैक्टर पर सवार माकेर गढ़िया गांव के वार्ड नंबर 14 निवासी वीरेंद्र सूतिहार (50) की मौके पर मौत हो गई. जबकि ट्रैक्टर चालक सुमंत कुमार और एक मजदूर दीपेंद्र मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: पिकअप वैन ने साइकिल सवार 15 वर्षीय लड़की को मारी टक्कर, मौत के बाद सड़क जामकर हंगामा

ट्रैक्टर चालक की हालत गंभीर: दोनों घायलों को परिजनों ने रेफरल अस्पताल सिमराही में भर्ती कराया. डॉक्टर ने इलाज के बाद ट्रैक्टर चालक सुमंत कुमार को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर भपटियाही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक मजदूर के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक वीरेंद्र सूतिहार का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने ट्रक और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. इधर, मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.