सुपौल: बिहार के सुपौल में एक शराबी पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला (Husband Attacked On Wife In Supaul) कर दिया. घटना में 30 वर्षीया पुष्पा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र (Triveniganj Police Station) की है.
ये भी पढ़ेंः कुल्हाड़ी से हमलाकर शराबी पति को उतारा मौत के घाट, पत्नी गिरफ्तार
बताया जाता है कि पथरा गौरधेय पंचायत के मुसहरनियां वार्ड नंबर 07 में शनिवार को एक शराबी पति ने पत्नी पर दबिया से जानलेवा हमला किया. इस घटना में उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसे परिजनों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी अनुसार महिला के पति के शराब नहीं पीने को लेकर शुक्रवार को विवाद हुआ था. तब लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया था. लेकिन शनिवार को नशे में धुत 32 वर्षीय बालकिशन यादव ने अपनी पत्नी पुष्पा देवी के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया.
ये भी पढ़ें- पटना में छिनतई कर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़कर पीटा
पीड़ित पत्नी ने बताया कि वो परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में सोई हुई थी. इसी दौरान नशे में धुत उसके पति ने दबिया से जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया है. पत्नी ने बताया कि नशे में वो अक्सर मारपीट किया करता है.
वहीं, ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. सुमन कुमारी ने बताया कि पीड़िता का सिर फटा है और अंगुली में गंभीर चोट लगी है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. इस मामले में पीड़ित पत्नी के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी शराबी पति को गिरफ्तार कर लिया.
नोट: ऐसे मामलों की पुलिस से शिकायत करने के लिए इन नंबरों 100 , 18603456999 पर संपर्क किया जा सकता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP