ETV Bharat / state

सुपौल: थ्रेशर से निकली चिंगारी से लगी आग, एक घर सहित 40 क्विंटल गेहूं जलकर राख

इकट्ठा लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने कि कोशिश की. लेकिन भारी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. बाद में लोगों ने मौके पर तीन पंप सेट लगाया, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.

supaul
supaul
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 10:23 PM IST

सुपौल: सदर थाना क्षेत्र के वीणा कैलाशपुरी कामत पर गेहूं तैयारी करने के दौरान थ्रेशर से निकली चिंगारी से गेहूं के एक बोझा में आग लग गई. देखते ही देखते आग वहां रखे तैयार गेहूं में फैल गई. आग ने समीप के एक घर को भी अपने आगोश में ले लिया. धटना शुक्रवार दोपहर की है. इस घटना में करीब 40 क्विंटल गेहूं का अनाज जलकर राख हो गया.

आग की भयावता को देखकर किसान द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गये. इकट्ठा लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने कि कोशिश की. लेकिन भारी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. बाद में लोगों ने मौके पर तीन पंप सेट लगाया, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तबतक भारी नुकसान हो चुका था.

सारा तैयार गेहूं का दाना जलकर राख
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वीणा पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी बद्री मंडल अपने कैलाशपुरी कामत पर थ्रेशर से गेहूं तैयार करवा रहे थे. इस दौरान थ्रेशर के निकली चिंगारी से आग लग गयी. इस आग के तपिश से वहां कई फलदार पेड़ भी मुरझा गए. अग्नि पीड़ित ने बताया कि जितना गेहूं उसने तैयार किया था सारा गेहूं का दाना जलकर राख हो गया. वहीं मौके पर रखा गेहूं के बोझे भी आग की भेंट चढ गए. अग्नि पीड़ित ने बताया कि इस घटना ने उन्हें एक बड़ा आर्थिक संकट झेलने को विवश कर दिया है. उन्होंने बताया कि मामले की सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधि को दी गई है.

सुपौल: सदर थाना क्षेत्र के वीणा कैलाशपुरी कामत पर गेहूं तैयारी करने के दौरान थ्रेशर से निकली चिंगारी से गेहूं के एक बोझा में आग लग गई. देखते ही देखते आग वहां रखे तैयार गेहूं में फैल गई. आग ने समीप के एक घर को भी अपने आगोश में ले लिया. धटना शुक्रवार दोपहर की है. इस घटना में करीब 40 क्विंटल गेहूं का अनाज जलकर राख हो गया.

आग की भयावता को देखकर किसान द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गये. इकट्ठा लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने कि कोशिश की. लेकिन भारी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. बाद में लोगों ने मौके पर तीन पंप सेट लगाया, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तबतक भारी नुकसान हो चुका था.

सारा तैयार गेहूं का दाना जलकर राख
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वीणा पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी बद्री मंडल अपने कैलाशपुरी कामत पर थ्रेशर से गेहूं तैयार करवा रहे थे. इस दौरान थ्रेशर के निकली चिंगारी से आग लग गयी. इस आग के तपिश से वहां कई फलदार पेड़ भी मुरझा गए. अग्नि पीड़ित ने बताया कि जितना गेहूं उसने तैयार किया था सारा गेहूं का दाना जलकर राख हो गया. वहीं मौके पर रखा गेहूं के बोझे भी आग की भेंट चढ गए. अग्नि पीड़ित ने बताया कि इस घटना ने उन्हें एक बड़ा आर्थिक संकट झेलने को विवश कर दिया है. उन्होंने बताया कि मामले की सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधि को दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.