सुपौल: जिले में अपराध का ग्राफ (Crime Graph) दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन लूट, हत्या और चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जिससे आमलोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. ताजा मामला जिले के प्रतापगंज थाना (Pratapganj Police Station) क्षेत्र से जुड़ा है. जहां एनएच-57 पर बुधवार की देर संध्या हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने निवर्तमान प्रमुख के भाई को गोली मार दी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ें - दो भाइयों के झगड़े में बीच-बचाव करना पड़ा महंगा, फायरिंग के दौरान महिला के सिर में लगी गोली
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के चिलौनी उत्तर पंचायत के बेलही निवासी 28 वर्षीय रंजीत कुमार अररिया जिले के नरपतगंज से बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में एनएच -57 पर दुअनिया पुल के पास पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने रंजीत को रुकने का इशारा किया, लेकिन रंजीत वहां नहीं रुके. इसके बाद अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें रंजीत के पेट में दो गोली जा धंसी. इसके बाद बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए.
घटना के बाद पास में ही अवस्थित पेट्रोल पंप कर्मी जख्मी को उठाने के लिए दौड़ पड़े. जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने जख्मी युवक की पहचान प्रतापगंज प्रखंड के निवर्तमान प्रमुख भूप नारायण यादव के छोटे भाई रंजीत कुमार उर्फ रणवीर के रूप में की. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना सहित परिजन को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में जख्मी को प्रतापगंज पीएचसी पहुंचाया.
पीएचसी के डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि जख्मी को परिजन के द्वारा नेपाल के विराटनगर ले जाया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. वहीं, पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें - पूर्णिया में अपराधियों ने दिनदहाड़े CSP संचालक को मारी गोली, बाल-बाल बची जान