ETV Bharat / state

सुपौल: चुनावी रंजिश में स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने बाइक सवार को मारी गोली - etv bharat news

सुपौल में चुनावी रंजिश में गोली मारने का मामला सामने आया (Criminals Shot Bike Rider In Election Enmity In Supaul) है. गंभीर रूप से जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच तर रही है.

स्कॉर्पियो सवार अपराधियों  ने मारी गोली
स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने मारी गोली
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 10:53 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में अपराधियों ने एक बाइक सवार को गोली मार (Criminals Shot Bike Rider In Supaul) दी. जदिया थाना क्षेत्र के बघेली गांव में चुनावी रंजिश के चलते स्कार्पियो सवार अपराधियों ने एक बाइक सवार की गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गोली बघेली पंचायत के मुहरमपुर वार्ड नम्बर 17 निवासी 45 वर्षीय मुदसिर आलम के दायें जांघ में लगी है. जिसे जख्मी अवस्था में जदिया पुलिस द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है. घटना के संबंध में 45 वर्षीय जख्मी मुदसिर आलम ने बताया कि जिसने इस घटना को अंजाम दिया है, उस पर पिछले पंचायत चुनाव में वारंट निकला हुआ था.

ये भी पढ़ें- सुपौल में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

'गोली मारने वाले को पकड़वाने के लिए हमने थाना फोन किया था. उसी का बदला लेने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया.' - मुदसिर आलम, पीड़ित

'बघेली चौक से मुदसिर आलम अपने घर की ओर जा रहा था. रास्ते में मोड़ पर एक आदमी उसको दायें जांघ पर गोली मार दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. घटना के पीछे पंचायत चुनाव की रंजीश बतायी जा रही है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.' - विपिन कुमार, त्रिवेणीगंज एसडीपीओ

चुनावी रंजिश में बाइक सवार को मारी गोली : घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायत चुनाव का विवाद था. चुनाव में जख्मी मुदसिर को आर्म्स एक्ट में फंसाना चाह रहा था. लेकिन पुलिस जांच के क्रम में जख्मी को निर्दोष करार दिया गया था. पहले से आपसी विवाद था. जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार, थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह दलबल के साथ त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच शुरू कर रहे हैं.

सुपौल: बिहार के सुपौल में अपराधियों ने एक बाइक सवार को गोली मार (Criminals Shot Bike Rider In Supaul) दी. जदिया थाना क्षेत्र के बघेली गांव में चुनावी रंजिश के चलते स्कार्पियो सवार अपराधियों ने एक बाइक सवार की गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गोली बघेली पंचायत के मुहरमपुर वार्ड नम्बर 17 निवासी 45 वर्षीय मुदसिर आलम के दायें जांघ में लगी है. जिसे जख्मी अवस्था में जदिया पुलिस द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है. घटना के संबंध में 45 वर्षीय जख्मी मुदसिर आलम ने बताया कि जिसने इस घटना को अंजाम दिया है, उस पर पिछले पंचायत चुनाव में वारंट निकला हुआ था.

ये भी पढ़ें- सुपौल में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

'गोली मारने वाले को पकड़वाने के लिए हमने थाना फोन किया था. उसी का बदला लेने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया.' - मुदसिर आलम, पीड़ित

'बघेली चौक से मुदसिर आलम अपने घर की ओर जा रहा था. रास्ते में मोड़ पर एक आदमी उसको दायें जांघ पर गोली मार दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. घटना के पीछे पंचायत चुनाव की रंजीश बतायी जा रही है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.' - विपिन कुमार, त्रिवेणीगंज एसडीपीओ

चुनावी रंजिश में बाइक सवार को मारी गोली : घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायत चुनाव का विवाद था. चुनाव में जख्मी मुदसिर को आर्म्स एक्ट में फंसाना चाह रहा था. लेकिन पुलिस जांच के क्रम में जख्मी को निर्दोष करार दिया गया था. पहले से आपसी विवाद था. जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार, थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह दलबल के साथ त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच शुरू कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.