सुपौल : बिहार के सुपौल में सीएसपी संचालक हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. राजपुर वार्ड नंबर 02 निवासी संजय कुमार उर्फ राजीव कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते एसपी शैशव यादव ने बताया कि 20 अक्टूबर को पिपरा थानान्तर्गत राजपुर वार्ड नंबर 02 निवासी संजय कुमार उर्फ राजीव कुमार के घर से लापता होने की सूचना प्राप्त हुई थी.
29 अक्टूबर को बरामद हुआ था शव : पिपरा थाना में इसको लेकर मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार और त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए 29 अक्टूबर को गांव में ही करीब 500 मीटर की दूरी पर बांसबाड़ी में बने गड्ढे से लापता अपहृत संजय कुमार का शव बरामद किया गया.
"इसके बाद विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल पिपरा थाना क्षेत्र के राजपुर वार्ड नंबर 02 निवासी अपराधी प्रकाश कुमार उर्फ शिवम कुमार और विकास कुमार दोनों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिये गये दोनों अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की. इसके बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया." -शैशव यादव, एसपी सुपौल
आरोपियों की निशानदेही पर बरामद हुआ मृतक का मोबाइल : एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर मृतक का एन्ड्रायड मोबाइल, मृतक का चप्पल, घटना में प्रयुक्त कुदाल, अभियुक्त का पहना हुआ पैन्ट भी बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र संचालक हत्याकांड में शामिल अपराधी प्रकाश कुमार उर्फ शिवम कुमार नियमित रूप से क्राइम पेट्रोल देखता था. उसी से प्रेरित होकर उसने संजय की डंडे सी पीट-पीटकर हत्या कर दी.
मृतक और आरोपी थे चचेरे भाई : मृतक संजय व आरोपी प्रकाश आपस में चचेरा भाई थे. घटना से कुछ दिन पूर्व मृतक के घर से दो लाख रुपये की चोरी हुई थी. इसमें संजय ने प्रकाश पर आरोप लगाया था. हालांकि बाद में मामले को पारिवारिक स्तर पर सुलझा लिया गया. लेकिन आरोपी अपने ऊपर लगे दाग से काफी परेशान था. उसने उसी घटना का बदला लेने ले लिए संजय की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें : Supaul Crime News: पत्नी ने सुपारी देकर शूटरों से कराई पति की हत्या, एक लाख में हुआ था सौदा