सुपौल: जिले के राघोपुर इलाके में एक युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया था. वारदात के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मालूम हो कि युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
पिटाई के बाद से युवक के शरीर का निचला हिस्सा काम करना बंद कर चुका है. इस मामले में पुलिस से शिकायत भी की गई. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गई. बता दें कि घटना 16 जुलाई की है.
वायरल वीडियो
इस वायरल वीडियो में युवक के दोनों हाथ को उल्टे बांध कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जा रहा है. मामला राघोपुर थाना क्षेत्र के सोराजन पंचायत के मछहा गांव का है. पीड़ित युवक की पिटाई गांव के कुछ दबंगो ने बेरहमी से की है.
पिटाई के बाद नहीं चल पा रहा युवक
पीड़ित की मां ने बताया कि फिलहाल उसके जख्मी बेटे का इलाज दरभंगा में चल रहा है. जो चलने-फिरने की हालत में नहीं है. उसके कमर से नीचे का भाग काम नहीं कर रहा है. गरीबी और लाचारी के कारण वह अपने बेटे का अच्छा इलाज नहीं करवा सकती हैं. लेकिन, वह गांव वालों से चंदा लेकर आगे का इलाज कराने की कोशिश में लगी हैं.
क्या है मामला?
बता दें कि 16 जुलाई की सुबह गांव के एक पुल के पास युवक जाल लगाकर मछली मार रहा था. उसी क्रम में गांव के कुछ लोगों ने युवक को दबोच लिया. अपने गांव ले जाकर हाथ बांध कर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया और बेहोश हो गया. बाद में उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया.