सुपौल: बिहार के 5 सीटों पर के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. प्रदेश के अररिया, सुपौल, मधेपुरा, झंझारपुर और खगड़िया लोकसभा सीटों पर मतदाता 82 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. इस बीत सुपौल में बूथ संख्या 151 पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है.
मतदान केंद्र संख्या 151 पर ईवीएम खराब होने के कारण अब तक मतदान शुरू नहीं हो सके हैं. यहां मतदाताओं की लंबी कतार लग गई है. जिला प्रशासन के खिलाफ मतदाताओं में आक्रोश दिख रहा है.
लोगों का कहना है कि 1 घंटे से वे लाइन में खड़े हुए हैं पर अभी तक मशीन सही नहीं हुई. वहीं, सुपौल में आज बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन भी इसी बूथ पर सुबह 07 बजे मतदान करने वाले थे. लेकिन ईवीएम खराब होने की वजह से वह अभी तक बूथ पर मतदान करने नहीं पहुंचे.