सुपौल: जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने 30 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की है. यह शराब ऑन आर्मी ड्यूटी लिखी एक कंटेनर से जब्त की है. मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
जब्त ट्रक से 300 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई है. जिसकी डिलीवरी सहरसा में होनी थी. उत्पाद विभाग के अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि शराब सिलीगुड़ी से लाई जा रही थी. जिसके लिए हरियाणा नंबर की ट्रक का उपयोग हुआ. लेकिन किशनपुर के पास उत्पाद विभाग ने जब इस ट्रक का पीछा किया, तो ट्रक ड्राइवर भागने की कोशिश करने लगा. इसी क्रम में उसे पकड़ा गया.
8 किलोमीटर पीछा कर कब्जे में लिया
करीब 8 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उत्पाद विभाग ने सदर थाना क्षेत्र के चैनसिंह पट्टी के पास ट्रक को जब्त कर लिया. जिसमें करीब 300 पेटी विदेशी शराब थी. दरअसल, शराबबंदी के बाद जिले में शराब तस्कर लगातार विदेशी शराब की तस्करी हरियाणा और बंगाल से करते हैं. लेकिन अब तक उत्पाद विभाग और पुलिस इसके सरगना तक नहीं पहुंच सकी है.