सुपौल: त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जागुर गांव स्थित निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज भवन के समीप अपराधियों ने मधेपुरा के शास्त्रीनगर निवासी मोहमद शमशुद्दीन से 80 हजार रुपये लूट लिए. शमशुद्दीन जूता-चप्पल की एजेंसी के लिए कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता है.
ये भी पढ़ें- सुपौल: भारत-नेपाल सीमा पर लगे कई पिलर गायब, नो मैंस लेंड की पहचान भी हुई मुश्किल
कलेक्शन कर लौट रहा था मधेपुरा
घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी हासिल की. शमशुद्दीन ने बताया कि वह मधेपुरा में कर्पूरी चौक के समीप सिटी शू नामक जूता-चप्पल के एजेंसी में कलेक्शनकर्ता के रूप में कार्यरत है.
बुधवार को बाइक से कुमारखंड, जदुआपट्टी, रामनगर, जदिया, त्रिवेणीगंज से बकाया पैसा वसूल कर मधेपुरा जा रहा था. उसी क्रम में जागुर गांव के समीप दो बाइकों पर सवार चार हथियार बंद अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे रोका और हथियार दिखाकर बैग में रखे करीब 80 हजार रुपये लूट लिए.
ये भी पढ़ें- सुपौल: खेत में लगे नंगे तार की चपेट में आने से महिला की मौत
जांच में जुटी पुलिस
इस बाबत थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला संदिग्ध लग रहा है. घटनास्थल के आसपास कई लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे. जब उन लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की. मामले की छानबीन की जा रही है.