सुपौल: बिहार के सुपौल में जमीन विवाद में मारपीट (fight Over Land Dispute in Supaul) हुई है. मारपीट की इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामला छातापुर थाना क्षेत्र के प्रतापनगर का है.
ये भी पढ़ें: सुपौल में खड़े ट्रक में जा घुसी बेकाबू बस, कई लोग गंभीर रूप से घायल
बताया जाता है कि छातापुर थाना क्षेत्र के प्रतापनगर में आपसी रंजिश और जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई है. मारपीट जिसमें एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पीएचसी छातापुर में सभी को भर्ती कराया गया. जहां दो लोगों को उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया है.
पीड़ित पक्ष के मो. इसराफिल ने थाना को आवेदन देकर दोषियों के विरूद्ध समुचित कार्रवाई की मांग की है. पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया है कि वे लोग संध्याकाल दरवाजे पर बैठकर चाय पी रहे थे. इसी क्रम में पुरानी रंजिश और भूमि विवाद के कारण गांव के ही मो. रोहल्ला सहित डेढ़ दर्जन लोग हरवे हथियार से लैश होकर आ धमके और हिंसक मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: Supaul Crime : सनकी पति ने पत्नी को तेजाब से नहलाया
मो. इसराफिल ने बताया कि उनके साथ मारपीट होता देख बचाने आए उसके छोटे भाई 40 वर्षीय मो. मुश्ताक को सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया गया. वहीं उनके पुत्र मो 20 वर्षीय मो. सरफराज को सिर और हाथ की कलाई पर प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जबकि मारपीट के क्रम में उनके चचेरे भाई 35 वर्षीय मो इजराइल के सिर पर भी प्रहार कर जख्मी कर दिया गया.
धारदार हथियार और लोहे के रॉड से प्रहार के कारण गंभीर रूप से जख्मी मो. इसराफिल और मो. मुश्ताक की नाजुक स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया है. जबकि दो जख्मी पीएचसी में ही इलाजरत हैं. आवेदन में बताया है कि आरोपी पक्ष के मों गुलजार ने मारपीट के क्रम मे 15 हजार नगदी लूट लिया. वहीं मो. करीमुद्दीन लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था. हो-हंगामा सुनकर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने बीच बचाव कर उनलोगों की जान बचाया. जिसके बाद जख्मियों को उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. इस संदर्भ मे थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने पूछने पर बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया है. घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP