सुपौल: बिहार के 05 लाख नियोजित शिक्षक मानव श्रृंखला में भाग नहीं लेंगे. ये लोग जल जीवन हरियाली के समर्थन में पौधा लगायेंगे. सुपौल में जल जीवन हरियाली के तहत 19 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के 07 हजार शिक्षक मानव श्रृंखला में भाग नहीं लेंगे.
मानव श्रृंखला के बहिष्कार का निर्णय
वहीं, बिहार में करीब 05 लाख शिक्षक मानव श्रृंखला का बहिष्कार करेंगे. यह निर्णय सुपौल में आोयजित बैठक में लिया गया है. साथ ही 19 जनवरी के दिन जल जीवन हरियाली के समर्थन में 07 हजार शिक्षक अपने-अपने घरों के आसपास पौधारोपण का काम करेंगे.
ये भी पढ़ेः बाहुबली MLC ने बेटी की शादी के कार्ड पर छपवाया, 'हथियार लाना वर्जित है'
मांगें पूरी करने का 15 जनवरी तक दिया था अल्टीमेटम
दरअसल, नियोजित शिक्षकों की ओर से समान काम समान वेतन की मांग को लेकर सरकार का विरोध किया जा रहा है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार को 15 जनवरी तक बातचीत का मौका दिया गया था. लेकिन राज्य सरकार ने हमलोगों से कोई वार्ता नहीं की. जिसके बाद संघ ने इस बैठक के जरिये निर्णय लिया है कि पूरे बिहार के 05 लाख नियोजित शिक्षक और सुपौल जिले के कुल 07 हजार नियोजित शिक्षक मानव श्रृंखला में भाग नहीं लेंगे.