सिवान: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने सूबे में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) को पूर्ण सफल बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का आदेश दिया है. इसके लिए उन्होंने हाल ही में एक समीक्षा बैठक की थी. उसके बाद अधिकारी शराब के खिलाफ जोरदार अभियान चला रहे हैं लेकिन इसका जमीनी स्तर पर असर नहीं दिख रहा है. अभी भी धड़ल्ले से शराब का कारोबार हो रहा है. लोग इसका सेवन भी कर रहे हैं. इसका एक नमूना सिवान ( Siwan) से सामने आया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: पास नहीं दिया तो बीच सड़क पर ट्रक ड्राइवर को बेरहमी से पीटा
सिवान में देशी शराब के नशे में डांस करते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. वह युवक भोजपुरी गाने पर देशी शराब के साथ जमकर डांस कर रहा है. यह वीडियो भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहस्त्राव गांव का बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 2 दिन पूर्व किसी शादी समारोह के दौरान का है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे नशे में धुत होकर युवक डांस कर रहा हैं. कुछ लोग उसे पैसे देते हुए नजर आ रहे हैं. इसी दौरान एक व्यक्ति उसे पाउच देता है और वह उसे फाड़कर पी जाता है. इस तरह की तस्वीर पुलिस प्रशासन की पोल खोलने और शराबबंदी को ठेंगा दिखाने के लिए पर्याप्त है.
आपको बता दें कि सिवान के गुठनी में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत हो चुकी हैं. उसके बाद गोपालगंज, मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी. जहरीली शराब से मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक कर के. के. पाठक को शराबबंदी को सफल बनाने की ज़िम्मेदारी सौपी है.
ये भी पढ़ें: 7 नवंबर से लापता 3 युवकों को नहीं तलाश पायी पुलिस, परिजनों ने लगायी SP से मदद की गुहार