सिवानः बिहार के सिवान जिले के जीरादेई रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में ही एक महिला की डिलीवरी करायी (Child born in Lichchavi Express ) गयी. डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार से सीतामढ़ी तक जाती है. उस ट्रेन में ममता शर्मा नामक एक महिला भी सफर कर रही थी. वह प्रेग्नेंट थी. जीरादेई के पास अचानक से उसे ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने लगी. प्रसव पीड़ा तेज होने की वजह से ट्रेन में मौजूद टीटीई निशा कुमारी ने प्रसूता की मदद की.
इसे भी पढ़ेंः स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, प्रशासन और मेडिकल टीम की मदद से हुई सफल डिलीवरी
जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ: कपड़े से घेरकर स्लीपर क्लास के बर्थ को घेरा. एक केबिन का आकार दिया, फिर उसकी डिलीवरी में मदद की. इस दौरान आसपास के कूपे में सफर कर रही महिलाओं ने भी सहायता की. महिला ने एक बच्चे काे जन्म दिया. इसके बाद जच्चा बच्चा को उतारकर इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, इनका उपचार चल रहा है. महिला के परिजन ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
कहां जा रही थी महिलाः आनंद विहार से सीतामढ़ी जाने वाली 14006 डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस से महिला छपरा जा रही थी. महिला के पति का नाम संतोष शर्मा है. वो छपरा जिला के निवासी बताए जाते हैं. स्लीपर क्लास से अपने 14 वर्षीय बच्चे के साथ छपरा जा रहे थे. तभी सिवान के पास ट्रेन पहुंची होगी की महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. आननफानन में टीटीई को इसकी सूचनी दी गयी. टीटीई ने ट्रेन में ड्यूटी कर रही महिला टीटीई से मदद मांगी. जिसके बाद बच्चे की डिलीवरी करायी जा सकी.
"डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है. जैसे ही ट्रेन पहुंची उसमें से महिला और बच्चे को उतारकर इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं" - सुधीर कुमार सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष