सिवान: बिहार के सिवान जिले में वार्ड सदस्य अनिल कुमार पासी उर्फ बौना का एक शादी समारोह में आर्केस्ट्रा गर्ल के साथ डांस का वीडियो वायरल (Anil Pasi dance With a Bar Girl) हो रहा है. अनिल मैरवा प्रखंड के इंग्लिश पर पंचायत के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 12 के निर्वाचित सदस्य हैं. अनिल एक कार्यक्रम में डांसर के साथ स्टेज पर चढ़कर डांस करने लगे.
ये भी पढ़ें- 'होश न खबर है, ये कैसा असर है..' कुर्ता उठाकर गजबे नाचे CM नीतीश के विधायक
जानकारी के मुताबिक, यह कार्यक्रम पांच दिन पहले गांव में ही आयोजित किया गया था. शादी वार्ड सदस्य के दोस्त की बहन की थी. दोस्तों के कहने पर वार्ड सदस्य अनिल कुमार पासी स्टेज पर चढ़ गया और नर्तकी के साथ डांस करने लगा. इस दौरान भीड़ में मौजूद किसी ने वार्ड सदस्य के डांस का वीडियो बना लिया और इंटरनेट पर वायरल कर दिया.
बिहार में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में अनिल पासी का जीत मिली थी. उस समय भी वह अपने छोटे कद को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं. अनिल पासी अपने निकटतम प्रत्याशी को हरा कर वार्ड का चुनाव जीता था. अब डांस का वीडियो नर्तकी के साथ सोशल साइट पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो 1-2 दिन पहले का बताया जा रहा है. अनिल किसी शादी समारोह में गए थे और वहीं ऑर्केस्ट्रा का प्रोग्राम चल रहा था. डांसर को डांस करते देख अनिल का भी दिल मचल गया और स्टेज पर पहुंचकर ठुमके लगाने लगे.
बता दें की बिहार के सिवान जिले के मैरवा प्रखंड के इंग्लिश पंचायत वार्ड नंबर 12 से वार्ड सदस्य के पद पर जीत दर्ज कर चुके अनिल कुमार पासी का कद भले ही छोटा हो लेकिन उनका जज्बा आसमान को छूता है. अनिल कुमार पासी ने चुनावी मैदान में उतरकर, शारीरिक चुनौतियों को पार कर जीत दर्ज की थी. इसके साथ ही उन्होंने पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) में खड़े होने वाले सबसे छोटे कद के प्रत्याशी का कीर्तिमान भी अपने नाम किया था.
शराब के साथ पकड़ाया था अनिल पासी: अनिल पासी शराब मामले में जेल भी जा चुका है. सात नवंबर 2021 को मैरवा थाने की पुलिस ने शराब मामले में अनिल को गिरफ्तार किया था. अनिल पर शराब बेचने का आरोप लगा था. जिसके बाद उसके घर पर पुलिस ने छापा मारा था. उसके घर से छह लीटर शराब मिलने के बाद वार्ड सदस्य अनिल पासी उर्फ बौना समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया था.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP