ETV Bharat / state

सिवान: ग्रामीणों ने CM से की सड़क बनाने की मांग, कई बार हो चुका है हादसा

सिवान में ग्रामीणों ने सीएम नीतीश कुमार से सड़क बनाने की मांग है. उनका कहना है कि बस्ती के लोगों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है.

siwan
सड़क बनाने की मांग
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 8:50 PM IST

सिवान: गोरिया कोठीबिंदवल पंचायत के लोग कुछ ज्यादा ही परेशान हैं. आजादी के बाद से आज तक यहां सड़क नहीं बन पाया है और ना ही इस पंचायत में कोई विकास कार्य हुआ है. बता दें ग्रामीणों के काफी भाग-दौड़ करने के बाद वहां के विधायक सत्यदेव सिंह लोगों को भगाने और आश्वासन देने का काम करते हैं.

सड़क का नहीं हुआ निर्माण
लोगों का कहना है कि दलित बस्ती होने के बावजूद भी अभी तक यहां कोई सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. जबकि सरकार का कहना है कि दलित बस्ती में सड़क के साथ सभी तरह की व्यवस्था की जाए. लेकिन इन सबके बावजूद भी अभी तक इस बस्ती के लोगों को किसी प्रकार की सुविधा प्राप्त नहीं हो पा रही है. जिससे वहां के लोग खासे परेशान हैं.

कई बार हो चुका है हादसा
इस पंचायत में 500 के आसपास घर हैं. लेकिन आज तक माननीय विधायक को फुर्सत नहीं हुई कि जा कर देख लें. हालात यह है कि रोड नहीं रहने की वजह से ग्रामीणों की अगर तबीयत खराब होती है, तो मरीज को कंधे पर उठाकर हॉस्पिटल तक ले जाया जाता है. जिसमें कई बार लोगों के साथ हादसा भी हो जाता है. इसमें पैर-हाथ टूटने का खतरा हमेशा बना रहता है.

क्या कहते हैं विधायक
ग्रामीणों की मानें तो गांव वाले कई बार विधायक से मिले हैं. लेकिन आज तक 5 साल के अंदर विधायक जी को एक बार भी फुर्सत नहीं मिली कि वह जाकर ग्रामीणों का हाल-चाल भी ले सकें. सड़क तो बहुत दूर की बात है. ग्रामीणों ने बताया कि वह लोग जिले के तमाम बड़े अधिकारियों से मिल चुके हैं. लेकिन अभी तक उनके गांव में सड़क नहीं बन पाया है.

सड़क निर्माण की मांग
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से यह गुहार लगाई है कि हम आंचल फैला कर मुख्यमंत्री से यह मांग करते हैं कि हमारे गांव में एक सड़क का निर्माण करा दिया जाए. पिछले 73 सालों से आज तक इस गांव में सड़क का निर्माण नहीं हो सका है.

सिवान: गोरिया कोठीबिंदवल पंचायत के लोग कुछ ज्यादा ही परेशान हैं. आजादी के बाद से आज तक यहां सड़क नहीं बन पाया है और ना ही इस पंचायत में कोई विकास कार्य हुआ है. बता दें ग्रामीणों के काफी भाग-दौड़ करने के बाद वहां के विधायक सत्यदेव सिंह लोगों को भगाने और आश्वासन देने का काम करते हैं.

सड़क का नहीं हुआ निर्माण
लोगों का कहना है कि दलित बस्ती होने के बावजूद भी अभी तक यहां कोई सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. जबकि सरकार का कहना है कि दलित बस्ती में सड़क के साथ सभी तरह की व्यवस्था की जाए. लेकिन इन सबके बावजूद भी अभी तक इस बस्ती के लोगों को किसी प्रकार की सुविधा प्राप्त नहीं हो पा रही है. जिससे वहां के लोग खासे परेशान हैं.

कई बार हो चुका है हादसा
इस पंचायत में 500 के आसपास घर हैं. लेकिन आज तक माननीय विधायक को फुर्सत नहीं हुई कि जा कर देख लें. हालात यह है कि रोड नहीं रहने की वजह से ग्रामीणों की अगर तबीयत खराब होती है, तो मरीज को कंधे पर उठाकर हॉस्पिटल तक ले जाया जाता है. जिसमें कई बार लोगों के साथ हादसा भी हो जाता है. इसमें पैर-हाथ टूटने का खतरा हमेशा बना रहता है.

क्या कहते हैं विधायक
ग्रामीणों की मानें तो गांव वाले कई बार विधायक से मिले हैं. लेकिन आज तक 5 साल के अंदर विधायक जी को एक बार भी फुर्सत नहीं मिली कि वह जाकर ग्रामीणों का हाल-चाल भी ले सकें. सड़क तो बहुत दूर की बात है. ग्रामीणों ने बताया कि वह लोग जिले के तमाम बड़े अधिकारियों से मिल चुके हैं. लेकिन अभी तक उनके गांव में सड़क नहीं बन पाया है.

सड़क निर्माण की मांग
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से यह गुहार लगाई है कि हम आंचल फैला कर मुख्यमंत्री से यह मांग करते हैं कि हमारे गांव में एक सड़क का निर्माण करा दिया जाए. पिछले 73 सालों से आज तक इस गांव में सड़क का निर्माण नहीं हो सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.